Violence Against Senior Journalist In Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर (Lahore) में वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर (Senior journalist Ayaz Amir) पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. इस हमले में अज्ञात हमलावरों ने वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के साथ मारपीट करने के साथ ही उनका मोबाइल भी छीन लिया. यह हमला लाहौर में दुनिया न्यूज (Duniya News) कार्यालय के बाहर किया गया. जिसकी अब हर कोई कड़े शब्दों में आलोचना और निंदा कर रहा है.
वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के साथ हुई इस हिंसा की जानकारी पत्रकार साबुख सैयद ने एक ट्वीट की जरिए दी थी. उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा है कि वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर को दुनिया न्यूज चैनल के ऑफिस के बाहर कुछ अज्ञात हमालवरों ने पीटा, इस दौरान उन्होंने अयाज पर कई थप्पड़ भी जड़े और उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया.
इमरान खान ने की कड़ी निंदा
फिलहाल इस मामले में अब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी सामने आए हैं और उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए इसकी निंदा की है और मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'आज लाहौर में वरिष्ठ पत्रकार अयाज आमिर के खिलाफ हुई हिंसा की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.'
नैतिक आधार खो रहा पाकिस्तान: इमरान खान
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा 'पत्रकारों, राजनेताओं, नागरिकों के खिलाफ हिंसा और फर्जी प्राथमिकी के साथ पाकिस्तान सबसे खराब तरह के फासीवाद में उतर रहा है. जब राज्य सभी नैतिक अधिकार खो देता है तो वह हिंसा का सहारा लेता है.'
दुनिया टीवी के ऑफिस के बाहर हुई मारपीट
बता दें कि दुनिया न्यूज (Duniya News) चैनल में अयाज आमिर (Senior journalist Ayaz Amir) ने गुरुवार को एक समारोह के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और उनकी नीतियों की तीखी आलोचना की थी. वहीं दुनिया न्यूज के एक वरिष्ठ पत्रकार तारिक हबीब (Senior journalist Tariq Habib) ने अपने ट्वीट में जानकारी दी है कि अयाज आमिर पर अज्ञात हमलावरों ने उस वक्त हमला किया जब वह दुनिया टीवी पर कार्यक्रम खत्म कर लौट रहे थे.