Imran Khan Vs Shehbaz sharif Govt: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी की सुप्रीमो इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान की मौजूदा सत्ता की तुलना हिटलर (Hitler) के शासन से कर दी. इमरान ने एक हिटलर के कारनामों की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- देखिए हिटलर ने कैसे अपने विरोधियों, कम्युनिस्टों को कुचलने के लिए आगजनी का इस्तेमाल किया था. आज वैसा ही पाकिस्तान में भी चल रहा है.
इमरान खान ने शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली सरकार पर आरोप लगाया कि इन्होंने पाकिस्तान में न्यायिक व्यवस्था को तहस-नहस कर डाला है. लोगों को बिना किसी गुनाह के पकड़ पकड़कर जेलों में डाला जा रहा है. PTI नेताओं के घर में घुसकर उनकी जबरन गिरफ्तारियां की जा रही हैं.
'जर्मन तानाशाह की तरह का बर्ताव कर रही हमारी हुकूमत'
इमरान ने कहा, "हमारी पार्टी (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. इसलिए आए-रोज हमारे कार्यकर्ताओं की धर-पकड़ की जा रही है. अब तक साढ़े 4 हजार से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान में सारे फंडामेंटल राइट्स खत्म कर दिए गए हैं. ये औरतों को बालों से घसीट रहे हैं. गोलियां बरसा रहे हैं. मैं पूछता हूं ऐसा पहले कभी हुआ है पाकिस्तान में? ये तो नाजीवाद है...जर्मन तानाशाही में ऐसा हुआ था."
PTI को आतंकवादी संगठन घोषित करेगी सरकार?
इस बीच पाकिस्तानी मीडिया में ये खबरें भी आ रही हैं कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी को शहबाज सरकार आतंकवादी संगठन घोषित करने का प्लान बना रही है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने खुद पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी में इंटरव्यू देते हुए दी. गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा कि मंत्रिमंडल PTI को आतंकवादी समूह घोषित करने पर विचार करेगा. उन्होंने दावा किया कि करीब 250 अफगान नागरिकों को लाहौर के जमान पार्क स्थित इमरान के आवास पर रखा गया है, इनमें वो लोग शामिल हैं जिन्होंने 9 मई को पाकिस्तानी सेना के दफ्तरों को निशाना बनाया था. राणा सनाउल्लाह ने यहां तक कहा, "इमरान ने आतंकियों को अपने घर में पनाह दी है. यदि वे उन्हें पुलिस को नहीं सौंपते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
यह भी पढ़ें: