पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने शनिवार विदेशी साजिश पत्र पर यू-टर्न ले लिया है. इससे पहले उन्होंने पत्र दिखाते हुए आरोप लगाया था कि अमेरिक और देश के विपक्ष नें उन्हें हटाने के लिए हाथ मिलाया था. वहीं अब इमरान ने अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए ये कहा कि वो किसी देश के खिलाफ नहीं है. 


दरअसल, बीते दिन इमरान खान ने कराची में एक रैली की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो भारत, यूरोप या संयुक्त राज्य अमेरिका समेत किसी भी देश के खिलाफ नहीं है. बता दें, इमरान खान ने वैश्विक प्लेटफॉर्म पर हमेशा तीनों देशों की बहुत आलोचना की है. 


मैं भारत विरोधी नहीं हूं- इमरान खान


इमरान ने इस विशाल रैली को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि, वो मानवता के साथ हैं. उन्होंने कहा, "मैं किसी भी देश के खिलाफ नहीं हूं. न मैं भारत विरोधी हूं, न यूरोप विरोधी, न ही अमेरिका विरोधी. मैं मानवता के साथ हूं. मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं.'


पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया था देश भर में प्रदर्शन


बता दें,  इमरान खान की सरकार गिरने के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विदेशी साजिश के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ देश भर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया है.


यह भी पढ़ें.



दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर पथराव, कई पुलिसवालों को लगी चोट, जांच के लिए बनाई गईं 10 टीमें


LSR के बाद अब DU के हिंदू कॉलेज में आमंत्रण रद्द होने पर विवाद, इन नेताओं को किया गया था इनवाइट