पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ सहित अपने ट्विटर अकाउंट से सभी को अनफॉलो कर दिया है. द न्यूज इंटरनेशनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम को पाकिस्तानी ट्विटर स्पेस के यूजर्स ने देखा कि पीएम इमरान खान अब अपने आधिकारिक @ImranKhanPTI अकाउंट से ट्विटर पर किसी को फॉलो नहीं कर रहे हैं.
इस बीच, ट्विटर पाया गया कि उन्होंने फिल्म निर्माता और अपनी पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ को अनफॉलो कर दिया.
इमरान खान, जिन्होंने 2010 में अपनी ट्विटर प्रोफाइल बनाई थी, उन्होंने अपनी पहली पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ से अलग होने के बाद भी उन्हें फॉलो करना जारी रखा था. जबकि अब इमरान खान ने सभी को अनफॉलो दिया है, इस वजह से ट्विटर पर कई टिप्पणियां देखने को मिली. लोगों को लगता है कि उन्हें अपनी पहली पत्नी को अनफॉलो नहीं करना चाहिए.
ट्विटर उपयोगकर्ताओं में से एक ने कहा, "ब्रो इमरान खान ने जेमिमा को अनफ़ॉलो कर दिया?!" एक अन्य यूजर ने कहा, "भले ही इमरान खान ने सभी को अनफॉलो कर दिया हो, लेकिन मुझे यकीन है कि जेमिमा के अंदर कुछ टूटा जरूर है."
ट्विटर यूजर्स में से एक ने कहा, "बाकि सब तो है खान साहिब ने जेमिमा को भी अनफॉलो कर दिया!''