Pakistan Politics: इमरान खान ने बुधवार (25 मई) को हकीकी आजादी मार्च का ऐलान किया है. इमरान खान ने ट्वीट किया, "मैं चाहता हूं कि हमारा पूरा देश 25 मई को हक़ीक़ी आज़ादी मार्च के लिए श्रीनगर हाईवे पर इस्लामाबाद आए, जहां मैं दोपहर 3 बजे आपसे मिलूंगा. इंशाअल्लाह मैं मार्च का नेतृत्व करूंगा.” पेशावर में अपनी पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉन्ग मार्च की मुख्य मांग नेशनल असेंबली को तत्काल भंग करना और अगले आम चुनाव की तारीख है. उन्होंने सेना से "तटस्थ" होने के अपने घोषित रुख पर कायम रहने के लिए भी कहा. इमरान ने कहा, “आज हमने अपनी कोर कमेटी की बैठक की और (महत्वपूर्ण) निर्णय लिए,सबसे बड़ा (प्रश्न) यह था कि लॉन्ग मार्च कब शुरू किया जाए, और हमने तय कर लिया है.”
'25 मई को मैं इस्लामाबाद में श्रीनगर हाईवे पर आपसे मिलूंगा'
इमरान ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "25 मई को मैं इस्लामाबाद में श्रीनगर हाईवे पर आपसे मिलूंगा, आपको वहां दोपहर 3 बजे पहुंचना है. मैं सभी महिलाओं को आमंत्रित करता हूं क्योंकि मैंने आपका गुस्सा देखा है. मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा था.”
पूर्व पीएम ने कहा, "मैं चाहता हूं कि सभी (जीवन के क्षेत्रों) से लोग आएं क्योंकि यह जिहाद है, न कि राजनीति. मैंने फैसला किया है और अपनी पूरी टीम से कहा है कि हमें अपने जीवन का बलिदान करने के लिए तैयार रहना होगा." इमरान ने संकेत दिया कि मार्च धरने में बदल जाएगा और तब तक जारी रहेगा जब तक कि उनकी मांगें स्वीकार नहीं कर ली जातीं. उन्होंने कहा, "हम किसी भी स्थिति में उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. हमें इस्लामाबाद में कितनी भी देर तक रहना पड़े, हम वहीं रहेंगे."
यह भी पढ़ें:
Pakistan: पूर्व PM इमरान खान पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस रेशमा, आपत्तिजनक बयान को लेकर सुनाई खरी-खरी