इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखा है. इमरान ने यह पत्र इस्लाम के खिलाफ नफरत फैलाने वाले कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने को लेकर लिखा है.


अपने पत्र में इमरान खान ने लिखा कि जैसे फेसबुक ने हालोकास्ट पर सवाल और आलोचना करने पर बैन लगाया, उसी तरह इस्लामोफोबिया से जुड़े कंटेंट पर भी रोक लगाई जाए.


इमरान ने जुकरबर्ग को लिखे अपने खत को ट्विटर पर शेयर किया है.





इमरान ने लिखा है कि फेसबुक के जरिए इस्लाम के प्रति नफरत बढ़ रही है. फेसबुक पर नफरत के संदेश पूरी तरह से बैन होने चाहिए. खासकर मुसलमानों के प्रति नफरत भरे संदेश.