क्या भारत के साथ फिर से व्यापार शुरू करना चाहता है पाकिस्तान, इमरान खान के सलाहकार ने दिया बड़ा बयान
पांच अगस्त, 2019 को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद दोनों देशों के व्यापारिक संबंध निलंबित हैं.
लाहौर: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के सलाहकार अब्दुल रजाक दाऊद (Abdul Razak Dawood) ने भारत के साथ व्यापार फिर खोलने की वकालत की है. भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार अगस्त, 2019 से निलंबित है.
‘डॉन न्यूज’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘दाऊद ने कहा कि आज भारत के साथ व्यापार समय की जरूरत है. दाऊद ने कहा, ‘‘जहां तक वाणिज्य मंत्रालय का सवाल है, हम भारत के साथ व्यापार चाहते हैं. जहां तक मेरे रुख का सवाल है, हम भारत के साथ व्यापार खोलना चाहते हैं.’’ दाऊद कपड़ा, उद्योग, उत्पादन और निवेश पर प्रधानमंत्री के सलाहकार हैं.
‘मैं इसके समर्थन में हूं’
खबरों में दाऊद के हवाले से कहा गया है, ‘‘भारत के साथ व्यापार सभी के लिए फायदेमंद है. विशेषरूप से पाकिस्तान के लिए. मैं इसके समर्थन में हूं.’’ दाऊद के इस बयान के बाद पाकिस्तान-भारत द्विपक्षीय व्यापार संबंधों के आंशिक रूप से फिर खुलने की संभावना बनी है. पांच अगस्त, 2019 को भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने के बाद दोनों देशों के व्यापारिक संबंध निलंबित हैं.
मार्च, 2021 में पाकिस्तान आर्थिक समन्वय समिति ने भारत से चीनी और कपास के आयात पर प्रतिबंध हटा दिया था. हालांकि, इस फैसले को तत्काल वापस ले लिया गया था क्योंकि इसपर पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने सभी हितधारकों से विचार-विमर्श नहीं किया था.
यह भी पढ़ें: