नई दिल्ली: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमेन इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा खान गोल्‍डस्मिथ ने पीटीआई की कामयाबी पर अपने पूर्व पति को मुबारकबाद दी है. सोशल मीडिया पर जेमिमा गोल्‍डस्मिथ ने कहा कि 22 साल की लगातार कोशिश और कुर्बानियों के बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री हैं.





जेमिमा गोल्‍डस्मिथ ने लिखा कि इमरान खान के लिए चैलेंज ये है कि वो हमेशा याद रखें कि आखिर वो राजनीति में क्यों आए. उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि इमरान खान का 1997 में पहला चुनाव याद है जब वह राजनीति में नए-नए आए थे. तब वो नौसिखिए थे. 1997 में इमरान ने चुनाव के बाद फोन किया और कहा कि हमने हार मे क्लीन स्वीप किया है.


पढ़ें: पाक के नए PM होंगे इमरान, क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने और तीन शादी करने के लिए हैं चर्चित


इससे पहले भी जेमिमा गोल्‍डस्मिथ ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान को चुनाव के लिए मुबारकबाद बाद दी थी और इमरान खान को खूबसूरत, पगले, प्यारे और पुराना दोस्त बताया था. जेमिमा गोल्‍डस्मिथ ने इसके साथ ही कहा कि यहां तुम्हारे वोट गिनने वालों को उम्मीद है. उन्हें वोट गिनने दो. उन लोगों को वो रहनुमा मिल जाएंगे जिसपर वो यकीन रखते हैं. पाकिस्तान जिंदा बाद.


पढ़ें: जानें- पाकिस्तान में इमरान खान के पीएम बनने का भारत पर क्या असर पड़ेगा?