Pakistan Government got Confuse on Imran Khan Speech: इमरान खान के भाषणों को लेकर पाकिस्तान की सरकार कंफ्यूज हो गई है कभी वो इमरान खान के भाषणों के प्रसारण पर बैन लगा रही है तो कभी बैन हटा रही है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (PEMRA) ने शनिवार (5 नवंबर) को पीटीआई (PTI) अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) के लाइव (Live) और रिकॉर्ड किए गए भाषणों (Speeches) और प्रेस कॉन्फ्रेंस को टेलीविजन पर प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था. हालांकि ये प्रतिबंध ज्यादा देर तक नहीं रहा बैन के कुछ ही घंटों के बाद पाकिस्तान सरकार ने इमरान के भाषणों से बैन हटा दिया. जब पेमरा से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया गया तो अथॉरिटी ने बताया कि ये कार्रवाई इमरान खान के उस बयान को लेकर हुई जब उन्होंने देश के नाम एक संबोधन के दौरान पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के खिलाफ विवादास्पद (Controversial) टिप्पणी की. दरअसल, इमरान खान ने अपने उपर हुए जानलेवा हमले के एक दिन बाद देश को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साधा था.
पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने पत्र जारी किया. पत्र में सभी टेलीविजन चैनलों के लिए एक निषेधाज्ञा में नियामक निकाय क्या कहता है उसके बारे में बताया गया है. जिसमें लिखा है "लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान के दिए गए भाषणों और शुक्रवार (4 नवंबर) को कई सैटेलाइट टीवी चैनलों पर प्रसारित उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया जाता है, जिसमें उन्होंने हत्या की योजना बनाने के लिए बिना सबूत के राज्य संस्थानों के खिलाफ आरोप लगाया.
पेमरा ने क्या कहा जानिए
पेमरा की तरफ से जारी निर्देश में ये कहा गया, "ऐसी सामग्री के प्रसारण से लोगों में नफरत पैदा होने की संभावना है." साथ ही कानून-व्यवस्था के खिलाफ है और सार्वजनिक तौर शांति भंग करने की संभावना है या राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालना संविधान के अनुच्छेद 19 और धारा 27 का गंभीर उल्लंघन है. पेमरा ने इमरान खान के भाषणों का एक ट्रांसक्रिप्ट भी शेयर किया, जिसमें वह मार्शल लॉ के बारे में बात करते हैं.
इमरान खान पर 3 नवंबर को हुआ था हमला
बता दें कि 3 नवंबर को पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को गोली मार दी गई थी. इस हमले में वह घायल हो गए हैं. उन पर ये अटैक तब हुआ जब पीटीआई प्रमुख (PTI Chairman) और पार्टी के नेताओं को ले जा रहे कंटेनर के सामने खड़े एक शख्स ने अंधाधुध फायरिंग कर दी. इस वक्त पार्टी का हकाकी आजादी मार्च वजीराबाद के अल्लाहवाला चौक पर पहुंचा था. इस घटना में एक पीटीआई समर्थक (PTI Supporters) की मौत हो गई, जबकि 14 पार्टी नेता और कार्यकर्ता, जिनमें सीनेटर फैसल जावेद खान, एमएनए अहमद नासिर चट्ठा और ओमर मायर घायल हो गए थे.
यह भी पढ़ेंः