इस्लामाबाद: थोड़ी देर में पाकिस्तान चुनाव के लिए हुई वोटिंग को 24 घंटे पूरे हो जाएंगे, लेकिन अभी तक इससे जुड़ी गिनती को पूरा नहीं किया जा सका है. देश के सबसे प्रतिष्ठित अख़बर 'द डॉन' के मुताबिक 'इलेक्शन कमिशन ऑफ़ पाकिस्तान' ने चुनाव जीतने वाली पार्टी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.


सबसे आगे इमरान की पार्टी
वोटों की बेहद धीमी गिनती के बीच पीएमएल-एन और अन्य बड़ी पार्टियों ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है. अभी तक हुई वोटों की गिनती में क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान ख़ान की पार्टी 'पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ' सबसे ज़्यादा (119) सीटों पर आगे चल रही है.


नहीं हुई है जीत की कोई आधिकारिक घोषणा
सबसे बड़ी बात ये है कि एक तरफ तो इमरान के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक ना तो उनकी पार्टी और ना ही इमरान के अपने ट्वीटर हैंडल या किसी आधिकारिक प्लेटफॉर्म से जीत की कोई घोषणा की गई है. उन्हें अपने आखिरी ट्वीट में कल देश के क्वेटा में हुए बम धमाके की आलोचना की है जिसके बाद से उनके हैंडल से कोई ट्वीट नहीं किया गया है.





अबतक कोई आधिकारिक संबोधन नहीं
एक और गौर करने वाली बात ये है कि एक ओर जहां उनके आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इमरान दोपहर दो बजे देश को संबोधित करेंगे, वहीं दूसरी तरफ देश के आधिकारिक टीवी चैनल पीटीवी ने कहा कि इमरान शाम चार बजे देश को संबोधित करेंगे, लेकिन अभी तक उन्होंने कोई आधिकारिक संबोधन नहीं किया है.




ऐसे ही एक और ट्वीट में पीटीवी ने कहा है कि पाकिस्तान चुनाव से जुड़े अंतिम नज़ीतों की आधिकारिक घोषणा चैनल अपने ट्वीटर समेत तमाम प्लेटफॉर्म्स से करेगा. लेकिन अभी तक अपन किसी माध्यम से चैनल से फाइनल नतीज़ों से जुड़ी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

बाकी है आधे से ज़्यादा वोटों की गिनती
जेल की सज़ा काट रहे पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ़ की पार्टी 'पीएमएल-एन' 61 और दिवंगत पीएम वेनज़ीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टों की पार्टी 'पीपीपी' 40 सीटों पर आगे है. 'एमएमए' और 'एमक्यूएम' दोनों ही पार्टियां आठ सीटों पर आगे हैं. द डॉन ने ही ये जानकारी दी है कि अभी तक 49% पोलिंग स्टोशनों से जुड़े वोटों की गिनती पूरी हो पाई है.

पत्नी ने दी इमरान ख़ान को बधाई, देखें वीडियो