(Source: Poll of Polls)
इमरान खान की पार्टी में शामिल हुईं उनकी सौतेली बेटी
पीटीआई में शामिल होने से पहले मेहरू पार्टी प्रमुख खान से मिली थीं. मेहरू और खान के बीच हुई बैठक में मनेका भी मौजूद थीं.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के संभावित प्रधानमंत्री इमरान खान की सौतेली बेटी मेहरू मनेका आज पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में शामिल हुईं. डॉन न्यूज टीवी की खबर के अनुसार, खान की तीसरी बीवी बुशरा मनेका की बेटी मेहरू औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुईं. उन्हें पार्टी की ओर से मंत्री पद के लिए नामित किया गया है. पीटीआई में शामिल होने से पहले मेहरू पार्टी प्रमुख खान से मिली थीं. मेहरू और खान के बीच हुई बैठक में मनेका भी मौजूद थीं.
खान ने इसी साल फरवरी में लाहौर में मनेका से निकाह किया है. वह इस्लाम की सूफी शाखा की लोकप्रिय विद्वान और धर्मगुरू हैं. पीटीआई प्रमुख के साथ निकाह के बावजूद मनेका राजनीति में कोई सक्रिय भूमिका नहीं निभा रही हैं.
बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की संसदीय समिति ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर इमरान खान को आज आधिकारिक तौर पर नामित कर दिया. क्रिकेटर से नेता बने 65 साल के इमरान खान की पार्टी 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी थी.
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है. लेकिन यह 14 अगस्त को वहां के स्वतंत्रता दिवस के दिन हो सकता है.