Pakistan: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत दौरे पर आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान में सियासत गरमा गई है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से पहले निशाना साधा है. साथ ही बिलावल की भारत यात्रा को अंतरराष्ट्रीय एजेंडे का हिस्सा बताया है.
बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा का विरोध करते हुए पीटीआई के वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने कहा कि भुट्टो की भारत यात्रा कश्मीरियों के बलिदानों का अपमान होगी. भुट्टो ऐसे समय में भारत जा रहे हैं जब दोनों देशों के बीच बातचीत पूरी तरह से बंद है और अब जम्मू-कश्मीर के पास 'विशेष राज्य' का दर्जा भी नहीं है.
गौरतलब है कि हाल के दिनों में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में कड़वाहट बनी हुई है. साल 2014 के बाद ये पहला मौका है जब कोई पाकिस्तानी मंत्री भारत की धरती पर कदम रखेगा. भारत दौरे पर आ रहे बिलावल भुट्टो शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में हिस्सा लेंगे.
भारत के साथ दोस्ती एक इंटरनेशनल एजेंडा
बीते गुरुवार को पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता मुमताज जाहरा बलोच ने जानकारी दी कि बिलावल भुट्टो भारत दौरे पर जाएंगे. इस बात पर पीटीआई नेता ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को एक तरफ धकेलते हुए भारत के साथ सहयोग को प्राथमिकता देना एक अंतरराष्ट्रीय एजेंडे का हिस्सा है.
आर्थिक संकट से जूझ रहा है पाकिस्तान
बताते चलें कि पाकिस्तान हाल के दिनों में आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए अब भारत का सहयोग बेहद जरूरी हो गया है. इससे पहले भी पाकिस्तान की तरफ से मैत्रीपूर्ण संबंध बनाने की बात कही गई थी. अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
फवाद चौधरी ने बिलावल भुट्टो की भारत यात्रा का विरोध करते हुए कहा है कि पीटीआई भारत सहित अन्य देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के पक्ष में है. लेकिन संबंध बराबरी के आधार पर बने. पाकिस्तान कोई 'कठपुतली मुल्क' नहीं है.
गौरतलब है कि भारत के गोवा में 4-5 मई, 2023 को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की विदेश मंत्री परिषद (सीएफएम) की बैठक आयोजित की जा रही है. इसी में भाग लेने पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Relations: पाकिस्तान में भारतीय शो दिखाने वाले टीवी चैनलों पर एक्शन, कहा- 'तुरंत बंद करें...'