पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से बात की और रूस तथा यूक्रेन के बीच ‘‘सैन्य संघर्ष’’ को स्थायी रूप से खत्म करने एवं इस मुद्दे के कूटनीतिक समाधान की आवश्यकता पर जोर दिया.
प्रधानमंत्री कार्यालय से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री खान को जेलेंस्की का फोन आया था और दोनों नेताओं ने युद्धग्रस्त पूर्वी यूरोपीय देश में बदलते हालात पर चर्चा की. इमरान खान ने ‘‘सैन्य संघर्ष जारी रहने पर खेद जताया और संघर्ष को तत्काल खत्म करने तथा संवाद एवं कूटनीति के जरिए समाधान निकालने के समर्थन में पाकिस्तान के सैद्धांतिक रुख को दोहराया.’’
राजनीतिक अस्थिरता के बीच इमरान ने व्यक्त किया आभार
बातचीत के दौरान खान ने पाकिस्तानी छात्रों और नागरिकों को युद्धग्रस्त देश से सुरक्षित बाहर निकालने में यूक्रेन के अधिकारियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए भी जेलेंस्की का आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि इमरान का यह बयान पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच आया है.
पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार को लेकर सियासी उठापठट तेज हो गई है. इमरान खान अपनी सरकार बचाने के लिए जिद पर अड़े हैं.उन्होंने संसद में अविश्वास प्रस्ताव से अपनी सरकार को गिरने से बचाने के लिए बड़ा दांव खेला है.
विपक्ष की बढ़ी मुसीबत
पीएम इमरान खान ने अपने सभी सांसदो को चिट्ठी लिखकर सख्त हिदायत दी है कि उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ का कोई भी सांसद सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग ना करे यहां तक कि PTI के सासदों को मतदान वाले दिन सदन में आने से भी रोका गया है. इमरान खान के इस चाल से विपक्ष के सामने मुसीबत कुछ बढ़ गई है. इमरान आखिरी दम तक अपनी सरकार को बचाने में जुटे हैं तो वही विपक्ष इमरान सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी कोशिश में है.
कोरोना से फिर टेंशन में आई दुनिया, चीन के शंघाई शहर में दो साल बाद लगा सबसे बड़ा कोरोना लॉकडाउन