इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को अचानक से देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख को हटा दिया और बड़ी फेरबदल के तहत सेना के शीर्ष पदों पर बड़े बदलाव किये.
दो सप्ताह पहले ही जनरल राहील शरीफ से पदभार संभालने वाले जनरल बाजवा ने लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर की जगह आईएसआई का नया महानिदेशक नियुक्त किया है.
सेना ने एक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल अख्तर को नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर को चीफ ऑफ जनरल स्टाफ बनाया गया है. इसके अलावा कई बड़े पदों पर बदलाव किये गये हैं.
पाकिस्तान: सेना प्रमुख ने बड़ी फेरबदल में नए ISI प्रमुख की नियुक्ति की
एजेंसी
Updated at:
12 Dec 2016 08:24 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -