किगाली: उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी दो अफ्रीकी देशों की पांच दिवसीय यात्रा के पहले चरण में रवांडा पहुंचे. अंसारी के किगाली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने पर सीनेट के अध्यक्ष बरनॉर्ड मकूजा ने उनका स्वागत किया. इससे पहले अंसारी ने कहा था कि उनकी यह यात्रा अफ्रीका के साथ भारत के संवाद और सहयोग को गहरा करने के सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है. उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सलमा अंसारी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला, सांसद कनिमोई, रणविजय सिंह, रानी नारा और पी के बीजू के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी इन दोनों देशों की यात्रा पर गए हैं.

रवांडा में अंसारी किगाली में सामूहिक नरसंहार स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे और रवांडा के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उपराष्ट्रपति इन दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के निमंत्रण पर वहां की यात्रा पर जा रहे हैं. अंसारी के इन दोनों देशों की यात्रा का मकसद सब सहारन अफ्रीकन एरिया में भारत के कूटनीतिक दखल का विस्तार करना है.