'जंजीर में बांधकर अमेरिका से बाहर भेजेंगे', डरकर 11 साल की मासूम बच्ची ने किया सुसाइड, ट्रंप हैं जिम्मेदार?
Texas 11 year Old girl Suicide: टेक्सास की रहने वाली जोसलीन रोजो कारांजा ने आठ फरवरी को आत्महत्या की.

Texas 11 year Old girl Suicide: अमेरिका में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. छात्रा की मां ने आरोप लगाया है कि स्कूल के अन्य छात्र उसे परेशान करते थे. उसे अपमानित करते थे कि उनका परिवार अवैध रूप से अमेरिका में रहा रहा है और जल्द उसके माता-पिता को जंजीर में बांधकर देश से बाहर भेज दिया जाएगा. अब मां के आरोपों के बाद गेंसविले इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट पुलिस जांच में जुट गई है.
टेक्सास की रहने वाली जोसलीन रोजो कारांजा ने आठ फरवरी को आत्महत्या की. उसकी मां ने शिकायत की कि उसे 'तुम्हारे माता-पिता को जंजीर में बांध कर भेज देंगे और तुम अकेली रह जाओगी; कहकर इतना डराया गया कि उसने आत्महत्या कर ली.
जोसलीन की मां मर्बेला कारांजा ने कहा,''मेरी बेटी ने कभी कोई संकेत नहीं दिया कि वह इस कदर तनाव में थी. मैं कभी नहीं जान पाई कि उसे स्कूल में बुली किया जा रहा था.’
ट्रंप ने लिया सख्त फैसला
11 साल की बच्ची द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर डोनाल्ड ट्रंप पर कई सवाल उठ रहे हैं. लोग उनकी नीतियों को इस छात्रा के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार मानते हैं.
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभालते ही एक के बाद एक कई ऐसे फैसले लिए जिसने पूरी दुनिया को प्रभावित किया है. ऐसा ही एक फैसला देश के इमिग्रेशन कानून को सख्त करने का है. ट्रंप सरकार लगातार अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों को डिपोर्ट कर रही है. कई देशों के नागरिकों को जंजीर में बांधकर उनके देश वापस भेजा गया जिसकी वजह से ट्रंप की जमकर आलोचना हुई है.
भारत में भी हुआ खूब बवाल
जब अमेरिकी सीमा पुलिस ने अवैध भारतीय प्रवासियों को विमान में वापस भेजने के लिए बिठा रही थी. तब उनकी तरफ से एक वीडियो जारी किया गया. जिसमें सभी भारतीयों के हाथों में हथकड़ी थी तो पैरों में जंजीर थी. जैसे किसी अपराधी के हाथ में होती है. इसके बाद विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से अमेरिका की इस अमानवीय व्यवहार को लेकर आपत्ति जताने की मांग की थी. कई अन्य देशों ने भी ट्रंप सरकार के इस रवैए की जमकर आलोचना की है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

