अमेरिका: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फ्लोरिडा में एक छोटी शार्क शख्स के हाथ पर चिपकी हुई दिखाई दे रही है. ये वीडियो देखने में बेहद ही भयानक लग रहा है, लेकिन शख्स चुपचाप खड़ा हुआ और मुस्कुराते हुए दिख रहा है.


दरअसल, ये शख्स समुद्र में तैराकी का आनंद लेने उतरा था. जब एक छोटी शार्क उसकी बांह पर चिपक गई और उसकी बांह को छोड़ नहीं रही थी. जिसके बाद शख्स ने लोगों से मदद मांगी. और बचाव अभियान के वक्त वो बेहद ही शांत और मुस्कुराते दिखा. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद लोग वीडियो पर तरह तरह की टिप्पणी कर रहें है.



वीडियो में देखा जा सकता है कि बचाव दल ने शख्स के हाथ से शार्क को हटाने के लिए अल्कोहल का इस्तेमाल किया. जिसके बाद शार्क ने शख्स की बांह को छोड़ी.


यह भी पढ़े.


Covid-19 vaccine: ऑस्ट्रेलिया ने दो संभावित कोविड टीकों के लिए 1.7 अरब डॉलर का किया समझौता


15 अक्तूबर तक समझौता नहीं हुआ तो ब्रिटेन ब्रेक्जिट वार्ता से बाहर हो जाएगा: UK प्रधानमंत्री जॉनसन