डेटन (अमेरिका): दुनिया के सबसे अधिक उम्र के शरीर से जुड़े जुड़वा भाइयों का चार जुलाई को निधन हो गया. वे 68 वर्ष के थे. रोनी और डोनी गेलयन का जन्म 28 अक्टूबर 1951 को ओहियो के बेवरक्रिक में हुआ था. 2014 में 63 वर्ष की उम्र में उन्होंने सबसे अधिक समय तक जीने वाले शरीर से जुड़े जुड़वा का रिकॉर्ड बना लिया था. वे दोनों पेट से जुड़े हुए थे.


प्राकृतिक कारण के चलते हुई मौत


डब्ल्यूएचआईओ की एक रिपोर्ट में उनके भाई जिम ने कहा कि दोनों का डेटन के एक स्वास्थ्य केन्द्र में निधन हो गया. मॉन्टगोमेरी काउंटी कोरोनर ने कहा कि उनकी मौत प्राकृतिक थी. टीएलसी ने 2010 में इन जुड़़वा भाइयों पर एक वृत्तचित्र भी प्रसारित किया था. दोनों भाइयों ने कार्निवल और सर्कस में हिस्सा भी लिया, जहां वे सबके लिए आकर्षण का केन्द्र बनें.


कई सालो तक अपनी कमाई से घर चलाते थे


जिम गेलयन ने कहा कि उनके वेतन से कई वर्षों तक उनका घर भी चला. दोनों ने 1991 में काम करना बंद कर दिया और 2010 तक अकेले रहे. इसके बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ने की वजह से उन्होंने परिवार के साथ रहना शुरू कर दिया था.


यह भी पढ़ें.


अब अमेरिका भी भारत की राह पर, टिकटॉक समेत चाइनीज ऐप पर लगा सकता है प्रतिबंध


ब्राजील: राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की हुई कोरोना वायरस जांच, आज आ सकती है रिपोर्ट