सना: यमन के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि सऊदी अरब की अगुवाई वाली गठबंधन सेना के हवाई हमलों में कम-से-कम 11 नागरिक मारे गये. बीते मंगलवार को आम लोग जाहिर तौर पर भागने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान उनकी गाड़ी फंस गई. अधिकारियों ने बताया कि घटना में घायल महिलाओं और बच्चों की स्थिति नाजुक है और मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है.


वहीं संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि गठबंधन सेना ने उसकी एक उड़ान को यमन की राजधानी सना जाने से रोक दिया. विमान सहयोगी कर्मचारियों और बीबीसी के संवाददाताओं को लाने जा रहा था. सभी अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वह मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नहीं थे.