महंगी कार Audi की चाहत: महिला ने घर पर छापे नोट और पहुंच गई शोरूम
महिला को इस अपराध के लिए तीन महीने की सजा हो सकती है. हालांकि ऐसे मामलों में 2 साल तक की सजा का प्रावधान है.
नई दिल्ली: जर्मनी में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली है. एक महिला नकली नोटों के जरिए ऑडी कार खरीदने पहुंच गई थी. हैरानी की बात है कि 20 साल की इस महिला ने अपने घर पर ही नकली नोट को प्रिंट किया था. 15 हजार यूरो नकली नोट प्रिंट करने के बाद यह महिला कैसरस्लॉटर्न के कार डीलिंग शो रूम में कार लेने गई थी, जहां डीलर ने उन नकली नोटों को पकड़ लिया. इस अपराध के लिए महिला को जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है.
कार शोरूम के मैनेजर ने बताया है कि एक दिन पहले ही यह महिला कार पसंद करके गई थी और उसी दौरान महिला ने कार का टेस्ट ड्राइव भी किया था. इसके बाद महिला 15 हजार यूरो के नकली नोट लेकर शोरूम में पहुंची. लेकिन जब शोरूम के कर्मचारी ने नोटों की गिनती शुरू की तो नोटों पर उसे इंक फैली हुई नज़र आई.
इंक फैली देखकर कर्मचारी को नोटों के नकली होने का शक हुआ. कर्मचारी ने तुरंत नकली नोटों को भांपकर पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने महिला से पूछताछ में पाया कि उसने नकली नोटों की छपाई अपने घर पर लगे प्रिंटर से की है. पुलिस को महिला के घर में नकली नोटों की छपाई के पुख्ता सबूत भी मिले.
Gescheiterter Autokauf mit 15.000 € #Falschgeld. Junge Frau festgenommen. Bei der Durchsuchung in #Pirmasens wurden weitere "Blüten" im Wert von 13.000 € beschlagnahmt. Die Falsifikate waren auch für den Laien leicht erkennbar. Pressebericht: https://t.co/ZnbXstLELC pic.twitter.com/BskwqluLRG
— Polizei Pirmasens (@Polizei_PS) July 15, 2019
महिला को हो सकती है सजा
जर्मनी के कानून के मुताबिक अगर कोई इंसान अकेले ही नकली नोट की छपाई में शामिल पाया जाता है तो उसे तीन महीने की सजा हो सकती है. वहीं अगर ग्रुप में नकली नोटों की छपाई की जाए तो दो साल तक की सजा का प्रावधान है. हालांकि जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक महिला को नकली नोट छापने के बारे में ज्यादा नहीं पता था, इसलिए उसने घर के प्रिंटर का ही इस्तेमाल किया.