Maui Wildfires: अमेरिका के हवाई द्वीप में जंगल में लगी आग से जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. यहां विनाशकारी जंगल की आग से मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि अभी सैकड़ों लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, कई इलाकों में अब भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है, ऐसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. 


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खोजी टीमें अभी लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश कर रहीं हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जंगल में लगी भीषण आग के कारण लाहैना शहर पूरी तरह तबाह हो चुका है. शहर की 1,000 से ज्यादा इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं. सीएनएन से बात करते हुए हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने कहा कि सभी मौत खुले में हुई हैं. आग के खौफ के कारण लोग पहले ही अपने घरों से निकल बाहर आ चुके थे. उन्होंने बताया कि अधिकांश मौतें आग में झुलसने के कारण हुईं हैं. 


बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा


उन्होंने कहा कि अभी मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि मौतों का आंकड़ा कहां तक जा सकता है. उन्होंने इस घटना को राज्य के इतिहास में सबसे खराब प्राकृतिक आपदाओं में से एक बताया. उन्होंने बताया कि इस शहर को शायद ही पहले किसी ने इस हाल में देखा होगा. आग ने लाहैना के अधिकांश हिस्से को सुलगते खंडहरों में बदल दिया है. 


अब तक की सबसे बड़ी आपदा!


बता दें कि राज्य में इससे पहले 1961 में आई आपदा में 61 लोगों की मौत हुई थी, जिसे मौतों के मामले में जंगल की आग ने अब पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गवर्नर ने बताया, ''मैंने आज सुबह एक व्यापक समीक्षा बैठक की, इस दौरान हमने अधिकारियों को डिटेल में यह पता लगाने का आदेश दिया किया वास्तव में कब क्या हुआ और कैसे हुआ.'' गौरतलब है कि भीषण आग को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को ही इसे आपदा घोषित कर दिया था. साथ ही राहत और बचाव कार्यों के लिए फंड जारी किया था. 


ये भी पढ़ें: China Surveillance: त्वचा के रंग की पहचान करने वाले कैमरे बेच रहा है चीन, ऐसे हुआ खुलासा, जानें इसके बारे में सबकुछ