Tokyo Earthquake: जापान की राजधानी टोक्यो के इलाके में गुरूवार की रात को भूकंप का शक्तिशाली झटका महसूस किया गया, जिसकी प्रारंभिक तीव्रता 6.1 मापी गयी है. लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सुनामी का कोई खतरा नहीं है. मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि टोक्यो के पूर्व में चीबा प्रांत में भूकंप का केंद्र 80 किलोमीटर (48 मील) गहराई में था. भूकंप से इमारतें हिल गयीं लेकिन जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है.


पाकिस्तान में भूकंप से 22 की मौत


पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पहाड़ी इलाके में गुरूवार तड़के आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में कई मकान ढह गए, जिससे कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए. ‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, आपदा प्रबंधन अधिकारियों का कहना है कि मृतक संख्या अभी और बढ़ सकती है.


भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार, भूकंप का केन्द्र हरनाई में 15 किलोमीटर की गहराई पर था. भूकंप से हुए नुकसान का अभी तक आकलन नहीं लगाया जा सका है. भूकंप के झटके बलूचिस्तान के क्वेटा, सिबी, हरनाई, पिशिन, किला सैफुल्ला, चमन, जियारत और झोब में महसूस किए गए. इससे सबसे अधिक लोग उत्तर-पूर्वी जिले हरनाई में हताहत हुए हैं. 


एसोसिएटेड प्रेस ने स्थानीय उपायुक्त सुहैल अनवर शाहीन के हवाले से बताया कि एक कोयला खदान के ढह जाने से उसमें काम कर रहे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है और इसका केन्द्र उथली गहराई पर ही था. ऐसे में इससे अधिक नुकसान होने की आशंका है. बलूचिस्तान के गृह मंत्री जिया उल्लाह लंगौ ने पुष्टि की कि भूकंप में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है.


ये भी पढ़ें:


Corona Vaccination: क्या 5 से 11 साल के बच्चों के लिए जल्द आएगी कोरोना वैक्सीन? फाइजर ने FDA से मांगी इजाजत


G-20 Summit: ओम बिड़ला ने उठाया ऐसा मुद्दा, हैरत में पड़ गए ब्रिटेन की संसद के अध्यक्ष, जानिए फिर क्या हुआ?