नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना महामारी ने कहर बरपाया हुआ है. मैक्सिकों में कोरोना वायरस के चलते हालत बेहद ही चिंताजनक बनी हुई है. आम नागिरकों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी और डॉक्टर्स कोरोना की चपेट में आ रहे है. ऐसे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. ये तस्वीर कोरोना के चलते अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टर्स और नर्सों का एक 'पोर्ट्रेट' है.
बता दें, ये चित्र कोरोना से अपनी जान गंवाने वाले 198 डॉक्टर्स और नर्सों की तस्वीरों का इस्तेमाल कर एक 'पोर्ट्रेट' बनाया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर इस तस्वीर को साझा किया गया जिसके बाद ये तस्वीर सभी सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर वायरल हो रही है. लोगों ने इस पोट्रेट को शेयर करते हुए कहा कि इस वक्त डॉक्टर्स और नर्सों पर आलोचना करना बेहद शर्मनाक है, कोविड-19 के वक्त में जिस प्रकार वो अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर लोगों की जान बचाने का काम कर रहें वो सरहानीय है.
मैक्सिको में 2,31,770 लोग कोरोना चपेट में
आपको बता दें, इस पोर्ट्रेट को मैक्सिको के रहने वाले जर्मेन फजार्डों डॉल्सी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर शेयर किया था. बताया जा रहा है कि डॉल्सी नामीबिया विश्वविद्यालय के 'यूएनएएम फैकल्टी ऑफ मेडिसिन' के निदेशक है. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कहा, 'मेडिकल हीरोज: इस युद्ध में जान गंवाने वाले 198 स्वास्थ्यकर्मी'.
आपको बता दें, मैक्सिको में कोरोना माहामारी के चलते अब तक 2 लाख 31 हजार 770 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके है. वहीं इस घाटक महामारी के कारण 28,510 लोग अपनी जान गवां चुके है. साथ ही करीब 1,38,319 लोग इस महामारी को मात दे चुके है.
यह भी पढ़ें.
Sushant Singh Rajput Suicide case में नया मोड़, संजय लीला भंसाली से पूछताछ करेगी पुलिस
नेपालः राजनीतिक उठा-पटक के बीच संसद का बजट सत्र स्थगित, पीएम ओली की कुर्सी जा सकती है