क्वेटा: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में उग्रवादियों ने हमला कर दिया जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, गुरुवार को पाकिस्तानी अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा में जा रहे पाकिस्तानी तेल व गैस कर्मचारियों के काफिले पर हमला किया, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई.


अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पहला हमला गवादर जिले में हुआ जिसमें 15 लोग मारे गए. जिसके बाद एक और हमला हुआ अशांत उत्तर पश्चिमी कबाइली क्षेत्र में जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है.


एक नए उग्रवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी ली


शुरू में, हमले का दावा बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट ने किया लेकिन बाद में एक नए उग्रवादी संगठन ने भी हमले की जिम्मेदारी ली है. दो खुफिया अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी के सात कर्मचारी मारे गए, साथ ही काफिले की सुरक्षा कर रही पाकिस्तान फ्रंटियर कोर के आठ सदस्यों की भी जान चली गई.


मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस हमलावारों की धड़पकड़ में जुटी है. वहीं, पाकिस्तानी सरकार ने घटना को निंदनीय बताया है.


यह भी पढ़ें.


अमेरिका में बीते दिन भारत से ज्यादा कोरोना संक्रमण केस आए, ब्राजील में कुल 46 लाख मरीज ठीक हुए


दुनिया में कल 4 लाख के करीब कोरोना केस बढ़े, 6099 संक्रमितों ने दम तोड़ा, अब तक कुल 11 लाख मरीजों की मौत