पाकिस्तान में एक कपल के शादी से पहले फोटोशूट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पशु अधिकारियों के संगठन ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या है जो कि इस वीडियो पर आपत्ति जताई जा रही है.
दरअसल पाकिस्तान में शादी से पहले दूल्हा-दुल्हन ने एक शेर के बच्चे के साथ फोटोशूट करवाया है, जिसपर बवाल हो गया है. पाकिस्तान के समाचार चैनल के मुताबिक इस फोटोशूट का वीडियो इंस्टाग्राम पर स्टूडियो अफजल द्वारा शेयर किया गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोग केस करने की बात कर रहे हैं.
आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए खड़े हैं और पास में ही शेर का बच्चा भी है. इसको पशु क्रूरता का मामला बताया जा रहा है और स्टूडियो के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात की जा रही है.
शादी के प्रोप के रूप शेर के बच्चे का इस्तेमाल करने को लेकर पाकिस्तान की पशु कल्याण संगठन सेव द वाइल्ड ने आपत्ति जताई है. हालांकि खबरों की माने तो JFK एनिमल रेस्क्यू एंड शेल्टर ने कहा है कि शावक को फोटोग्राफी के क्षेत्र में रखा जा रहा था.