Zircon Hypersonic Missiles: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बुधवार को कहा कि रूस की नौसेना जनवरी की शुरुआत में नई हाइपरसोनिक जिरकॉन मिसाइल सिस्टम से लैस हो जाएगी. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि ये सिस्टम अजेय है और दुनिया में इसका कोई जोड़ नहीं है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को यूक्रेन के सैन्य हमले के बीच अपने देश के उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान कहा कि जनवरी की शुरुआत में एडमिरल गोर्शकोव फ्रिगेट को नई जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस किया जाएगा, जिसका दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल और हमारे सशस्त्र बलों की युद्धक क्षमता लगातार और हर दिन बढ़ रही है. और निश्चित रूप से हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.
रूस ने जिस मिसाइल के बारे में जल्द नौसेना (Russian Navy) में शामिल करने का जिक्र किया है वो एक एंटी शिप मिसाइल है. ये मिसाइल ध्वनि की रफ्तार से करीब 9 गुना तेज गति से दुश्मन पर हमला बोलने में सक्षम है. इसकी रफ्तार 11,000 किमी प्रति घंटा है. इस मिसाइल सिस्टम को युद्धपोत एडमिरल गोर्शकोव पर तैनात किया जाएगा. इसकी लंबाई करीब 30 फीट है. ये 1500 किलोमीटर की दूरी तक टारगेट को भेदने में सक्षम है. ये मिसाइल 300-400 किलोग्राम वॉरहेड को भी ले जा सकती है. इसके साथ ही ये परमाणु हमला करने में भी पूरी तरह से सक्षम है.
ज़ेलेंस्की ने क्या कहा
उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की विदेश यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं. बुधवार को जेलेंस्की ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य यूक्रेन की ताकत और रक्षा क्षमता को मजबूत करना है, वो भी ऐसे समय में जब रूस जमा देने वाली सर्दियों के बीच यूक्रेन के एनर्जी और वाटर सप्लाई प्रतिष्ठानों पर हमला कर रहा है.
पुतिन के राजनीतिक गुरु ने क्या कहा
रूस-यूक्रेन युद्ध को करीब दस महीने हो गए हैं लेकिन वॉर जारी है. यूक्रेन का दावा है कि इस युद्ध में रूस के 90,000 सैनिक मारे जा चुके हैं. वहीं, रूसी हमलों में 1 लाख से अधिक यूक्रेनी सैनिकों की मौत हुई है. इन सब के बावजूद युद्ध पर विराम लगता नहीं दिख रहा. पुतिन के राजनीतिक गुरु अलेक्जेंडर दुगिन ने यहां तक कह दिया है कि या तो रूस युद्ध जीत जाएगा या फिर दुनिया ही खत्म हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: Afghanistan: तालिबान का नया फरमान, लड़कियों के यूनिवर्सिटी में पढ़ने पर लगाया बैन