टैन होने की चाह में महिला को हुआ स्किन कैंसर, डॉक्टरों ने काटा कान लेकिन नहीं बच सकी जान
Melanoma Skin Cancer: एक महिला को टैन होना इतना पसंद था कि उसकी स्किन कैंसर के चलते जान चली गई.. पढ़ें.
Skin Cancer: कुछ लोग आकर्शक दिखने के लिए टैन होना पसंद करते हैं. लेकिन ऐसा करना एक महिला के लिए बेहद घातक साबित हो गया. इस महिला ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें उसका खान खून से सना दिखाई दिया. ये महिला स्किन कैंसर की शिकार हुई और साल 2021 में इसकी मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंथिया स्मिथ नाम की महिला 14 साल की थी जब उसे एहसास हुआ कि टैन होने से उसका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा लेकिन ये उसके लिए बेहद घाटक साबित हुआ.
एंथिया को कान में लाल रंग की... डॉक्टर ने...
एंथिया ने 14 साल की उम्र से रोजाना सनबेड का इस्तेमाल करना शुरू किया. जब एंथिया 35 साल की हुई तो उसने अपने कान में एक लाल रंग की गांठ देखी जिसे डॉक्टरों ने मस्सा कहकर खारिज कर दिया. 5 साल बाद उसे मेलेनोमा का पता चला- त्वचा कैंसर का सबसे घातक रूप. ये बीमारी उसके शरीर में इस कदर फैल चुकी थी कि उसके कान को हटाना पड़ा.
क्या है मेलेनोमा बीमारी
मेलेनोमा एक ऐसी बीमारी है जिसमें शुरुआती दिनों में एक दर्द से भरा खुजलीदार तिल बनता है जो धीरे-धीरे अपना आकार, रंग को बदलता है. ये वक्त के साथ और घातक साबित हो जाता है. मेलेनोमा एक बहुत तेजी से फैलने वाला कैंसर है जो आपके शरीर में तिल के रूप में हो सकता है. येआकार आमतौर पर लगभग 6 मिलीमीटर चौड़ा होता है जो त्वचा पर जल्दी बदलता है.
वहीं, कहा जाता है कि मेलेनोमा के लिए सबसे बड़ा खतरा सनबर्न है. वास्तव में, आपकी किशोरावस्था में होने वाला एक सनबर्न आपके 50 के दशक में विकसित होने वाले त्वचा कैंसर के लिए जिम्मेदार हो सकता है. अपनी त्वचा को हर कीमत पर सनबर्न से बचाना आवश्यक है.
यह भी पढ़ें.