World Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6.5 लाख से ज्यादा केस आए, अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों की गई जान
दुनियाभर में कोरोना के मामलों में अब भी इजाफा हो रहा है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 लाख 50 हज़ार 79 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 72 लाख 59 हज़ार 893 हो गई है. कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है.
![World Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6.5 लाख से ज्यादा केस आए, अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों की गई जान In the last 24 hours 6 lakh 50 thousand 79 new cases of corona were reported World Corona Update: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6.5 लाख से ज्यादा केस आए, अमेरिका में सबसे ज्यादा लोगों की गई जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/08120728/corona-world.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दुनियाभर में कोरोना के मामलों में अब भी इजाफा हो रहा है. वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 लाख 50 हज़ार 79 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 9 करोड़ 72 लाख 59 हज़ार 893 हो गई है. कोरोना का बढ़ता हुआ ग्राफ चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन कई देशों के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिली है. पहले की तुलना में मौतों के कुल आंकड़ों में भी कमी देखने को मिली है. इसके अलावा रिकवरी रेट में भी सुधार देखने को मिला
अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 76 हज़ार 461 नए मामले सामने हैं. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 49 लाख 86 हज़ार 482 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 4,006 लोगों की मौत भी हुई है. बता दें कि अब अमेरिका में कोरोना से कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4 लाख 1 हज़ार 526 हो गई है.
ब्राजील और रूस के दैनिक मामलों पर एक नज़र
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ब्राजील में 64 हज़ार 126 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 1382 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख 62 हज़ार 353 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में रूस में 21 हज़ार 152 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 597 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 5 लाख 39 हजार 416 हो गई है.
यह भी पढ़ें
Exclusive: शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को दिया खुला चैलेंज, कहा- भवानीपुर से लड़ सकता हूं चुनाव
कई महीनों तक गायब रहने के बाद नजर आए Jack Ma, दुनियाभर में थी लापता होने की चर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)