जिनेवा: बांग्लादेश में पिछले 48 घंटों में 10000 से 15000 के बीच रोहिंग्या शरणार्थी पहुंचे है जिससे म्यांमार से भागकर आने वाले इन मुस्लिम अल्पसंख्यकों की कुल संख्या 582000 हो गई है. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी एफे न्यूज के अनुसार, शरणार्थियों के लिए बने शिविरों में जाने से पहले यह शरणार्थी बांग्लादेशी अधिकारियों की तरफ से रजिस्टर्ड होने का इंतजार कर रहे हैं.


यूनिसेफ के आंकड़ों के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत रोहिंग्या शरणार्थी बच्चे हैं. यूनिसेफ ने यह चेतावनी भी दी है कि अगर उसे इस संकट से निपटने के लिए ताजा सहायता नहीं मिलती है, तो उसे शरणार्थियों को दी जाने वाली मदद में कटौती करनी पड़ेगी.