एक्सप्लोरर
Advertisement
वीजा मुद्दे पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया की सरकार के संपर्क में हैं: भारत
नयी दिल्ली: अमेरिका द्वारा एच1बी वीजा में बदलाव से चिंतित भारत ने कहा कि वह ट्रम्प प्रशासन के संपर्क में है और भारतीय पेशेवरों पर इसके प्रभाव का ‘पूरा आकलन’ कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के वीजा कार्यक्रम में बदलाव को लेकर भारत वहां की सरकार के संपर्क में है.
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इन मामलों पर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों के संपर्क में है और सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर हाल के इन बदलावों के प्रभाव का पूरा आकलन कर रही है.’’ बागले ने सरकार की विदेश नीति के साथ ही नौकरियों के सृजन पर आलोचना को तवज्जो नहीं दी और कहा कि सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ के माध्यम से कार्यबल का विस्तार किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक एच1बी वीजा की बात है तो दिसम्बर 2004 से यह 65 हजार की सीमा पर बना हुआ है जब अमेरिकी कांग्रेस ने एच1बी वीजा सुधार कानून 2004 को लागू किया था.’’ ऑस्ट्रेलिया के लोकप्रिय 457 कार्य वीजा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत को बताया है कि ‘भारतीय कामगारों पर इसका प्रभाव ना के बराबर होगा.’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion