नयी दिल्ली: अमेरिका द्वारा एच1बी वीजा में बदलाव से चिंतित भारत ने कहा कि वह ट्रम्प प्रशासन के संपर्क में है और भारतीय पेशेवरों पर इसके प्रभाव का ‘पूरा आकलन’ कर रहा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के वीजा कार्यक्रम में बदलाव को लेकर भारत वहां की सरकार के संपर्क में है.
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार इन मामलों पर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया की सरकारों के संपर्क में है और सभी संबंधित पक्षों से विचार-विमर्श कर हाल के इन बदलावों के प्रभाव का पूरा आकलन कर रही है.’’ बागले ने सरकार की विदेश नीति के साथ ही नौकरियों के सृजन पर आलोचना को तवज्जो नहीं दी और कहा कि सरकार ने अपने महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों ‘मेक इन इंडिया’ और ‘स्किल इंडिया’ के माध्यम से कार्यबल का विस्तार किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक एच1बी वीजा की बात है तो दिसम्बर 2004 से यह 65 हजार की सीमा पर बना हुआ है जब अमेरिकी कांग्रेस ने एच1बी वीजा सुधार कानून 2004 को लागू किया था.’’ ऑस्ट्रेलिया के लोकप्रिय 457 कार्य वीजा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ अधिकारियों ने भारत को बताया है कि ‘भारतीय कामगारों पर इसका प्रभाव ना के बराबर होगा.’
वीजा मुद्दे पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया की सरकार के संपर्क में हैं: भारत
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
20 Apr 2017 10:56 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -