Rajpath Name Changed: राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्य पथ' करने के बाद गुरुवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में काफी लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने तैयारी शुरू कर दी ताकि किसी को भी परेशानी का सामना ना करने पड़े. ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अलाप पटेल ने बताया कि राजपथ जो कि अब कर्तव्य पथ कहलाएगा काफी समय बाद खुल रहा है. इसलिए दिल्ली के काफी लोग आ सकते हैं. रास्ते  पर जाम न लगे , लोगों को दिक्कत नहीं हो और सुरक्षा को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ विशेष आयोजन किए.


इन सड़को के ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा
कल यानी गुरुवार शाम को तिलक मार्ग, हेक्सागन भगवान दास रोड, पुराना किला रोड, शेरशाह रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, पंडारा रोड, कॉपरनिकस मार्ग, अशोक रोड, अकबर रोड, के जी मार्ग और शाहजहां रोड पर आम ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही शाम 6 बजे के बाद नई दिल्ली में बस का प्रवेश नहीं होगा.


पुलिस ने लोगों से की अपील
शाम को केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम जो कि 11 सितंबर तक चलेगा, इसमें भी काफी लोगों के आने की उम्मीद. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अपनी गाड़ियों और बाइक से नहीं आएं, ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करिए ताकि जाम न लगे. बता दें कि यह प्रोग्राम शाम 7.30 सात से रात 9.30 बजे के तक होगा.


दिल्ली मेट्रो ने की यह तैयारी 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के सहयोग से पार्क एंड राइड फैसिलिटी का आय़ोजन किया, जिसके तहत राजघाट, कनॉट प्लेस, भैरव मार्ग और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आपको बस लेगी और आपको प्रोग्राम के पास छोड़ देगी. आपके कहने पर इसके बाद फिर से आपको बस वापस छोड़ देगी. 


सरकार ने क्या तैयारी की? 
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुरोध के बाद मंत्रालयों और उनके विभागों ने तय किया कि वो पोस्ट लंच के बाद ऑफिस बंद कर देंगे. 


यह भी पढ़ें-


Rajpath Renamed: 'राजपथ' का नाम 'कर्तव्य पथ' किए जाने पर CM योगी की आई प्रतिक्रिया, कहा- 'यह भारत का सनातन उद्घोष है'


Rajpath Name Changed: 'राजपथ' हुआ 'कर्तव्य पथ', मीनाक्षी लेखी ने कहा- अंग्रेजों ने रखा नाम, इस एक्ट के तहत हुआ बदलाव