Pakistan Public Reaction on IND vs AUS Final: ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उसका मुकाबला टूर्नामेंट की एक मात्र अपराजित टीम रही इंडिया से होगा. क्रिकेट के महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी महिला यू्ट्यूबर सना अमजद ने आवाम के बीच जाकर लोगों से मैच के पहले प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की. इस दौरान पाकिस्तानी आवाम ने दावा करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया को बहुत संभल कर रहने की जरूरत है, क्योंकि उनके सामने शिकारी और भूखे शेर की तरह इंडिया खड़ा है. वो इस वक्त दहाड़ रहा है.
एक पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि इंडिया बेहद स्ट्रांग टीम है. उसे पता है कि उसे कैसे खेलना है. वो अपने सामने वाली टीम को आराम से खा जाएगी. उनकी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सारे क्षेत्र में बहुत मजबूत है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मजबूत टीम है, वो कड़ी टक्कर देगी, लेकिन इंडिया भी पूरी तरह से तैयार है.
'टीम इंडिया के लड़कों ने किसी को भी नहीं बक्शा'
पाकिस्तानी शख्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा से बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है. इस टूर्नामेंट में ही उन्होंने खराब शुरुआत से खुद को संभाला और फिर अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि, उनके लिए फाइनल का मुकाबला आसान नहीं होने वाला है
.
उनके सामने टूर्नामेंट की सबसे धाकड़ मजबूत टीम खड़ी है, जो इस वक्त भूखे शेर की तरह शिकार करने के मूड में खड़ी है. टीम इंडिया के लड़कों ने किसी को भी नहीं बक्शा है. हर किसी को खा-पी गए है.
टीम इंडिया के पास अच्छा मौका
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कल यानी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इस मैच के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री को भी न्योता दिया गया है. इसके अलावा भारत के गृह मंत्री अमित शाह भी मैच के दौरान शिरकत करते नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया अपने क्रिकेट के इतिहास में पहले 3 बार फाइनल मुकाबला खेल चुकी है. साल 1983, 2003 और 2011, जिसमें 1983 और 2011 में विश्व विजेता बनकर उभरी थी. दूसरी तरफ 2003 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इस बार टीम इंडिया के पास 2003 का बदला लेने का एक अच्छा मौका है.
ये भी पढ़ें: Pakistan Public Feels Happy: इंडिया का नाम सुनते ही पाकिस्तानी शख्स बोला- हम भी भारत से ही हैं