(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ind Vs Aus World Cup Final: 'टीम इंडिया को बद्दुआ, ऊपर वाला करे हार जाए...', पाकिस्तानी महिला का वीडियो वायरल
Pakistan: क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ही पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाड़ियों को खाने में बीफ नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट नजर आ रही है.
Pakistan Women Curse India In World Cup: भारत के क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल पर पहुंचने पर भारत के लोग खुशी मना रहे है. दूसरी ओर पाकिस्तान के लोग इस बात से जरा भी खुशी नहीं हो रही है. हाल में पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने पाकिस्तानी महिलाओं से भारत के हवाले से प्रतिक्रिया ली. इस पर एक महिला ने भारत को बदुआएं दी. उन्होंने कहा कि अल्लाह करे की भारत ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार जाए.
पाकिस्तानी महिला ने कहा कि पाकिस्तान जब से वर्ल्ड कप से बाहर हुआ तो हमें बहुत दुख हुआ, लेकिन टीम इंडिया के फाइनल पर पहुंचने पर हम काफी गुस्से में है. उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए है कि भारत पिचों से छेड़छाड़ की है. वो इस तरह से कहीं-न-कहीं फेयर क्रिकेट नहीं खेल रही है.
भारत के प्रदर्शन पर सवाल खड़ा किया
पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमी का भरमार है. हालांकि, इनमें से कई लोग भारत के प्रदर्शन पर सवाल खड़ा करते नजर आ रहे है. हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ने बॉल को लेकर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा था कि भारत को मैच में दूसरी बॉल दी जा रही है, जिसकी वजह से वे लोग विकेट ले रहे हैं और अब पिच को लेकर भी सवाल कर रहे है.
दूसरी तरफ जब पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने महिला से पूछा की आप भारत के लिए हारने की दुआएं क्यों कर रही है तो महिला ने कहा कि वो हमारा दुश्मन मुल्क है. वो हमारे लिए मुश्किलें पैदा करता है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बहाने
आपको बता दें कि पाकिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड कप में किए गए खराब प्रदर्शन का दोष भारत पर ही मंढने की कोशिश की जा रही है. पाकिस्तान एक तरफ लीग मैच से बाहर हो गया और भारत की हाथों बुरी हार का भी सामना करना पड़ा. इससे कई पाकिस्तानी बुरी तरह से गुस्से में है, जो अब भारत के लिए बद्दुआएं करते नजर आ रहे हैं.
क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ही पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने आरोप लगाया था कि उनके खिलाड़ियों को खाने में बीफ नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट नजर आ रही है. दूसरी तरफ पाकिस्तानी कोच ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा था कि स्टेडियम में दिल-दिल पाकिस्तान नहीं बजाया गया, जिसकी वजह से उनकी टीम मैच हार गई.