Independence Day 2022: अमेरिका के बोस्टन शहर में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, जानिए कैसे रचा जाएगा इतिहास
Independence Day: अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि यहां इस दिन परेड में 32 देशों के लोग शामिल होंगे.
![Independence Day 2022: अमेरिका के बोस्टन शहर में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, जानिए कैसे रचा जाएगा इतिहास Independence Day 2022 Azadi Ka Amrit Mahotsav Will be Celebrated In Boston city of America Independence Day 2022: अमेरिका के बोस्टन शहर में मनाया जाएगा आजादी का अमृत महोत्सव, जानिए कैसे रचा जाएगा इतिहास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/e9a8540e919fe49948578a48e9ef2d661660030681680470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Independence Day Celebration In Boston: भारत आजादी के 75वें साल में देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस खास अवसर पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं, केंद्र सरकार ने इस दिन को यादागर मनाने के लिए हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरुआत की है.
आजादी का यह अमृत महोत्सव देश ही नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीयों के लिए भी खास रहने वाला है. अमेरिका (America) के बोस्टन (Bostan) शहर में आजादी के इस विशेष पर्व को बढ़ी धूमधाम से मनाए जाने की योजना है. इस दिन इस खास कार्यक्रम में 32 देश भा लेंगे और बोस्टन शहर पर एक विमान से 220 फुट लंबा भारत-अमेरिका का ध्वज (Indian American Flag) फहराया जाएगा.
निकाली जाएगी खास परेड
फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन न्यू इंग्लैंड (Federation of Indian Association New England) ने इस विशेष अवसर पर कई कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई है. फेडरेशन के मुताबिक, इस बार आजादी के जश्न के समारोह में बहुत से चीजें पहली बार शामिल की गई हैं. एफआईए के मुताबिक, 15 अगस्त के दिन बोस्टन में इंडिया स्ट्रीट पर और इससे एक दिन पहले 14 अगस्त को रोड आइलैंड में स्टेट हाउस में मनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस खास अवसर पर पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी आरपी सिंह भी शिरक्त कर सकते हैं.
पहली बार शामिल होंगे 32 देशों के लोग
एफआईए ने भारत की आजादी के इस विशेष अवसर को लेकर बताया कि अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि यहां इस दिन परेड में 32 देशों के लोग शामिल होंगे. एफआईए न्यू इंग्लैंड ने ट्विटर पर आजादी के अमृत महोत्सव का एक बैनर भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि अमेरिका के इतिहास में पहली बार 32 देशों के लोग भारत दिवस परेड में शामिल होने जा रहे हैं.
बता दें कि अमेरिका में बढ़ी तादाद में भारतीय रहते हैं. हर साल अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वहां कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. अमेरिकी प्रशासन भी भारत के इस खास दिवस पर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है. इस बार आजादी के इस खास अवसर पर अमेरिका में इनको मनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई है.
इसे भी पढ़ेंः-
Commonwealth Games 2022 में भारतीय एथलीट्स का रहा बोलबाला, हासिल किए 61 मेडल, 22 गोल्ड पर किया कब्जा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)