Indian Tricolour in Uzbekistan: भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो गए. 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत देश के हर घरों, सड़कों और चौराहों पर तिरंगा (Tiranga) छाया रहा. देश के हर कोने में राष्ट्रीय ध्वज शान से लहराता रहा. कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. पूरा देश देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत नजर आया. इस बीच विदेशों में भी भारत के तिरंगे की शान दिखी. उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) में भी भारत के 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक समारोह (76th Independence Day Celebrations) के दौरान तिरंगा छाया रहा.
आज़ादी के अमृत महोत्सव की लहर देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी पहुंची. दुनिया के कई देशों में 15 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किए गए और तिरंगा झंडा भारत की विकास गाथा के साथ शान और सम्मान से लहराता रहा.
उज्बेकिस्तान में छाया रहा भारत का तिरंगा
भारत अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने पर एक साल से 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है. 15 अगस्त को पूरा देश तिरंगे की शान के साथ देशभक्ति की भावना में डूबा नजर आया. वहीं, विदेशों में भी तिरंगा अपना कमाल दिखाता रहा. उज्बेकिस्तान में 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन समारोह में भारी तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ताशकंद सिटी पार्क (Tashkent City Park) में फव्वारों के बीच भारतीय तिरंगा शान से लहराया. समारोह के दौरान बच्चे, बूढ़े और जवान से लेकर महिलाएं तक शामिल हुईं. जन गण मन के साथ देशभक्ति की भावना का पूरा माहौल बन गया.
दुनिया के कई देशों में तिरंगे की शान
दुनिया के दूसरे हिस्सों में भी तिरंगा (Tiranga) शान से इतराता रहा. स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क स्थित ऐतिहासिक टाइम्स स्क्वॉयर (Times Square) पर तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. ध्वजारोहण का यह कार्यक्रम अमेरिका में फेडरेशन ऑफ इंडिया और न्यूयॉर्क मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र द्वारा आयोजित किया गया था. दुबई के एक मॉल में अनोखे तरीके से भारत की आजादी का जश्न मनाया गया. वहीं, हांग कांग में प्रवासी भारतीयों ने आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के तहत हर घर तिरंगा अभियान को उत्सव की तरह मनाया.
ये भी पढ़ें:
Elon Musk Viral Tweet: एलन मस्क ने फुटबॉल टीम खरीदने का किया एलान, यूजर के सवाल पर मार ली पलटी
China Warns Britain: चीनी राजदूत की ब्रिटेन को चेतावनी- अमेरिकी नक्शेकदम पर रेडलाइन क्रॉस न करें