भारत ने मालदीव को दी 10 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद, अब्दुल्ला शाहिद ने हिंदी में कहा शुक्रिया, बोले- 'दोस्ती गहरी है'
India- Maldives: मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने मदद के लिए भारत को स्पेशल तरीके से धन्यवाद देते हुए एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह हिंदी में दोनों देशों के रिश्ते का जिक्र कर रहे हैं.
![भारत ने मालदीव को दी 10 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद, अब्दुल्ला शाहिद ने हिंदी में कहा शुक्रिया, बोले- 'दोस्ती गहरी है' India 100 million financial help to maldives adullah Shahid said thank you in hindi भारत ने मालदीव को दी 10 करोड़ डॉलर की आर्थिक मदद, अब्दुल्ला शाहिद ने हिंदी में कहा शुक्रिया, बोले- 'दोस्ती गहरी है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/30/7c542ef7e32dc2d6a99ef970fa41c2751669792343776539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India- Maldives Relation: भारत ने मालदीव को आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए 10 करोड़ डॉलर की आर्थिक सहायता दी. इसी को लेकर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद (Abdulla Shahid) ने एक वीडियो ट्विट किया है, जिसमें वह भारत के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने हिंदी भाषा में ही भारत और मालदीव के रिश्ते को लेकर कुछ लाइन कहीं और भारत का शुक्रिया अदा किया.
इस वीडियो में अब्दुल्ला शाहिद कह रहे हैं कि "हमारी दोस्ती मजबूत है इसीलिए अब तक है. हमारी दोस्ती गहरी है इसलिए इसकी सराहना हर कोई करता है. दोस्ती वक्त की तरह चलती है और दोस्ती हम जैसी हो तो इतिहास बन जाती है". उन्होंने मालदीव में विदेश मंत्रालय में आयोजित समारोह की एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें भारत के उच्चायुक्त मुनु महावर उन्हें चेक सौंपते हुए दिखाई दे रहे हैं.
"जरूरत के समय मालदीव के साथ खड़ा है भारत"
वहीं, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी एक दूसरे के कल्याण और हितों के लिए है. उन्होंने कहा कि वह हर समय और विशेष रूप से जरूरत के समय मालदीव के साथ खड़े हैं. पिछले महीने ही विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने माले का दौरा किया है. उन्होंने इस दौरान मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई थी.
भारत-मालदीव के संबंधों में हुआ सुधार
मालदीव वॉयस की एक रिपोर्ट के मुताबिक मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के भारत-मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाने के प्रयासों के बावजूद, दोनों देशों के बीच संबंध अभी भी फल-फूल रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के राष्ट्रपति बनने के बाद से भारत और मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार हुआ है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)