नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि गुजरात के किसान उनके देश की प्रौद्योगिकियों का लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह भारत को उसके प्रयासों में मदद के लिए तैयार है.
भारत को एक दूरदृष्टि वाला देश बताते हुए नेतन्याहू ने कहा कि दोनों देश यदि साथ मिलकर काम करें तो और बहुत कुछ कर सकते हैं. नेतन्याहू सब्जियों के लिए विशिष्टता केंद्र में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसकी स्थापना साबरकांठा जिले के वद्रद गांव में इजरायल के सहयोग से की गई थी.
उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे. केंद्र की यात्रा के साथ दोनों नेताओं की मोदी के गृह राज्य की दिनभर चली यात्रा संपन्न हो गई. दोनों नेताओं ने केंद्र से लाभ उठाने वाले कर्मचारियों तथा किसानों के साथ बातचीत भी की.