India-Philippines Deal: भारत और फिलीपींस के बीच आज ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missiles) को लेकर समझौता हो गया है. फिलीपींस के रक्षा मंत्रालय और फिलीपींस नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों और मनीला में भारत के राजदूत और ब्रह्मोस लिमिटेड के अधिकारियों की मौजूदगी में ये करार किया गया है. भारत से करीब 37.50 करोड़ डॉलर (करीब 2777 करोड़) में ये सौदा किया गया है. ब्रह्मोस के समंदर से लॉन्च होने वाली एंटी शिप क्रूज मिसाइल (Anti Ship Cruise Missiles) वर्जन को फिलीपींस को दिया जा रहा है.
भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहा है फिलीपींस
फिलीपींस के साथ पिछले कुछ महीनों से चीन के जलक्षेत्र को लेकर तनाव बढ़ गया है. जिस जलक्षेत्र को फिलीपींस अपना बताता रहा है, वहां कई महीनों से चीनी जहाज डेरा डाले हुए हैं. फिलीपींस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी चीनी जहाज हटने को तैयार नहीं है. ऐसे में भारत से ब्रह्मोस मिसाइल (BrahMos Missiles) लेकर फिलीपींस अपनी नौसेना (Philippines Navy) को अधिक ताकतवर बनाने की कोशिश में जुटा है. ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर डील होने के बाद फिलीपींस नेवी की ताकत काफी बढ़ जाएगी. वही चीन की परेशानी भी इससे बढ़ने के कयास लगाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
पाई-पाई को मोहताज पाकिस्तान का विदेशी कर्ज और बढ़ा, पिछले 6 महीने में लिया इतना पैसा
ब्रह्मोस मिसाइल की क्या है खासियत?
ब्रह्मोस सुपरसोनिक एंटी-शिप क्रूज मिसाइल (Anti Ship Cruise Missiles) की गिनती इस सदी के सबसे घातक मिसाइलों में की जाती है. इसकी मारक क्षमता करीब 350 से 400 किलोमीटर तक की है. मिसाइल 2.8 मैक यानी ध्वनी की गति से करीब 3 गुन अधिक गति से दागी जा सकती है. ये मिसाइल सिस्टम आसानी से दुश्मन के रडार से बच सकती है. अभी हाल ही में भारत ने सुपरसोनिक ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के नए वेरिएंट का सफल परीक्षण किया था. ओडिशा के बालासोर तट से इस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को दागा गया था.
ये भी पढ़ें: