India-Armenia Defence Deal : पश्चिम एशियाई देश आर्मेनिया भारत का प्रमुख रक्षा खरीददार बनकर उभर रहा है. पिछले कुछ समय से आर्मेनिया ने भारत की रक्षा प्रणालियों में अपनी अधिक दिलचस्पी दिखाई है. इसी कड़ी में आर्मेनिया ने अब भारत में निर्मित एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. आर्मेनिया कथित तौर पर 78 एटीएजीएस अवेंजर्स तोप की खरीद के लिए भारत फोर्ज की रक्षा हथियार निर्माता कल्याणी स्टैटेजिक सिस्टम्स लिमिटेड के साथ अपनी बातचीत आगे बढ़ा रहा है.
भारत ने पहले 6 एटीएजीएस तोपों की सप्लाई की थी
उल्लेखनीय है कि भारत ने पहले 6 एटीएजीएस तोपों की सप्लाई की थी. जिसकी सफलता से प्रभावित होकर आर्मेनिया ने भारत से 78 एटीएजीएस तोपों की खरीददारी करने की तैयारी में है. तुर्की के दोस्त अजरबैजान के साथ तनाव में उलझे आर्मेनिया ने भारत के पहले 6 एटीएजीएस तोपों को देश के विभिन्न इलाकों में तैनात किया, जहां इसने असाधारण क्षमता का प्रदर्शन किया है और आर्मेनिया के उच्च ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्र और विविध प्रकार के मैदानों में अपना लोहा मनवाया है. इन्हीं परीक्षणों ने तोपों की लंबी दूरी तक सटीक निशाना और रिवर्स ऑपरेशनल विश्वसनीयता की पुष्टि की.
खास अपेडट की मांग कर सकता है आर्मेनिया
ATAGS को लेकर आर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय ने अपने सैन्य कर्मियों से फीडबैक की मांग की है. ताकि एटीएजीएस तोपों की अगले बैच को और अधिक उन्नत किया जा सके. भारत फोर्ज की ओर से सिस्टम में आर्मेनिया का ध्यान रखते हुए एक कंप्यूटर इंटरफेस को इंस्टॉल किया है, जो कि आर्मेनियाई भाषा में संचालित होता है. इसके अलावा ये उम्मीद की जा रही है कि आर्मेनियाई सेना तोप में अपनी कुछ खास आवश्यकता के मुताबिक अपग्रेड का सुझाव दे सकती है.
भारत के इन हथियारों का दीवाना है आर्मेनिया
भारत पिछले कुछ वक्त से भारत की रक्षा प्रणानियों को प्रमुख खरीददार बनकर उभरा है. 78 एटीएजीएस तोपों की संभावित खरीद भारत और आर्मेनिया के बीच अंतर सहयोग में एक और मील का पत्थर बनेगा. बता दें कि आर्मेनिया एटीएजीएस के अलावा भारत की पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर, आकाश मिसाइल के साथ कई अन्य भारतीय रक्षा उपकरणों का दीवाना है, जिन्हें वह अपने सैन्य क्षमताओं को बढाने के लिए अपने सेना में शामिल कर चुका है.