India At UN: 'आतंकवाद ने दिए हैं गहरे जख्म', भारत का पाकिस्तान पर निशाना
आतंकवाद को लेकर यूएन (UN) में भारत की स्थाई प्रतिनिधि ने आतंकवाद को लेकर अपना दर्द दुनिया से साझा किया है. न्यूयॉर्क में रुचिरा कंबोज ने कहा कि भारत को आतंकवाद से गहरे जख्म मिले हैं.
India At UN: आतंकवाद को लेकर भारत ने एक बार फिर से अपना दर्द दुनिया से साझा किया. यूएन में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज (Ruchira Kamboj) ने कहा कि भारत को आतंकवाद से गहरे जख्म मिले हैं.
उन्होंने कहा कि दुनिया ने पहले आतंकवाद की गंभीरता पर ध्यान नहीं दिया लेकिन भारत ने कई दशक सीमा पार से आए आतंकवाद का सामना किया है और इस प्रक्रिया में हजारों बेगुनाहों ने अपनी जान गंवाई है.
India has faced the horrors of cross-border terrorism for decades before world took serious note of it. We've lost many innocent lives, we've fought terrorism with zero tolerance. We'll continue to do so, & as our PM has stated, not rest till terrorism is uprooted: Ruchira Kamboj pic.twitter.com/cZWH8lGqSl
— ANI (@ANI) December 28, 2022
आतंकवाद का जीरो टॉलरेंस के साथ मुकाबला किया
रुचिरा कंबोज ने कहा कि हमने जीरो टॉलरेंस के साथ आतंकवाद का मुकाबला किया और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.पीएम मोदी का जिक्र करते हुए रुचिरा कंबोज ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा है कि हम आतंकवाद के जड़ से खत्म होने तक आराम नहीं करेंगे.
India has faced the horrors of cross-border terrorism for decades before world took serious note of it. We've lost many innocent lives, we've fought terrorism with zero tolerance. We'll continue to do so, & as our PM has stated, not rest till terrorism is uprooted: Ruchira Kamboj pic.twitter.com/cZWH8lGqSl
— ANI (@ANI) December 28, 2022
'हमने मानवता की बात की'
भारत की स्थाई प्रतिनिधि ने कहा कि हमने पिछले दो वर्षों में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के समर्थन में बात की. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है और हम आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाने में नहीं हिचिकिचाए. उन्होंने कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय मंच पर इसके खिलाफ आवाज उठाई और दुनिया के बाकी सदस्य देशों को साथ आकर इसके खिलाफ एकजुट होने की अपील की.