Philip Green: फिलिप ग्रीन कौन हैं जो भारत में होंगे ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, विदेश मंत्री बोलीं- 'PM मोदी की यात्रा...'
India Australia News: भारत से संबंधों को प्रगाढ़ करने में जुटी ऑस्ट्रेलियाई सरकार अब अपने एक ऐसे अफसर को भारत में अगला उच्चायुक्त नियुक्त करने जा रही है,जिन्हें हिंद-प्रशांत क्षेत्र की अच्छी समझ है.
![Philip Green: फिलिप ग्रीन कौन हैं जो भारत में होंगे ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, विदेश मंत्री बोलीं- 'PM मोदी की यात्रा...' India Australia Relations Philip Green to be Australia new envoy to India Know about his career as Ambassador Philip Green: फिलिप ग्रीन कौन हैं जो भारत में होंगे ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त, विदेश मंत्री बोलीं- 'PM मोदी की यात्रा...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/ab083c6711ea527163fa530629b0ac541686898732709636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia High Commissioner to India: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के बाद दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट आ रही है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अब भारत में अपना नया उच्चायुक्त (High Commissioner) नियुक्त किया है. वो उच्चायुक्त होंगे- फिलिप ग्रीन (Philip Green). वह अभी जर्मनी में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत हैं. इससे पहले वह अमेरिका और इंडो-पैसेफिक स्ट्रेट्जी डिवीजन के फर्स्ट असिस्टेंट सेक्रेटरी थे.
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने शुक्रवार, 16 जून को घोषणा की कि फिलिप ग्रीन अब भारत में अगला उच्चायुक्त नियुक्त किए जा रहे हैं. वह विदेश मामलों और व्यापार विभाग के सीनियर कैरियर ऑफिसर हैं, उन्हें इंडो-पैसेफिक रीजन की अच्छी समझ है. ऑस्ट्रेलियाई सरकार की आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारत में हमारे उच्चायुक्त को भूटान सरकार भी मान्यता देगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के घनिष्ठ संबंधों पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के दृष्टिकोण, चुनौतियों और एक लोकतांत्रिक विरासत को साझा करते हैं.
सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और केन्या में भी रहे ग्रीन
पेनी वोंग ने कहा कि भारतीय पीएम मोदी का हालिया दौरा दोनों देशों के संबंधों में और गर्माहट लाया है. अब व्यापक रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से और क्वाड भागीदारों के रूप में, दोनों देश एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध भारत-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं, जहां संप्रभुता का सम्मान किया जाता है. इसके बाद मंत्री ने कहा, "आज मैं भारत में ऑस्ट्रेलिया के अगले उच्चायुक्त के रूप में फिलिप ग्रीन की नियुक्ति की घोषणा करती हूं. ग्रीन विदेश मामलों और व्यापार विभाग के एक सीनियर कैरियर ऑफिसर हैं और अब तक वो जर्मनी में ऑस्ट्रेलिया के राजदूत थे. वहां से पहले उन्होंने सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका और केन्या में भी ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त के रूप में सेवाएं दी हैं.
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बड़ी इकोनॉमिक साझेदारी
पेनी वोंग ने कहा, "अपने मजबूत रक्षा और सुरक्षा सहयोग के साथ, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पारस्परिक रूप से बड़ी इकोनॉमिक साझेदारी है, जो एक महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में काम करने के साथ-साथ बढ़ेगी." उन्होंने फिलिप ग्रीन को भारत में उच्चायोग बनने की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैं 2020 से भारत में ऑस्ट्रेलिया के हितों को आगे बढ़ाने में योगदान के लिए निवर्तमान उच्चायुक्त बैरी को भी धन्यवाद देती हूं."
पिछले महीने हुआ पीएम मोदी का ऐतिहासिक दौरा
पिछले महीने हिरोशिमा में क्वाड बैठक के दौरान, भारतीय पीएम मोदी ने घोषणा की थी कि भारत 2024 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. पीएम मोदी ने कहा था, "क्वाड वैश्विक भलाई, लोगों के कल्याण, समृद्धि और शांति के लिए प्रयास करना जारी रखेगा". उसके बाद पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर गए, जिसकी वैश्विक मीडिया में कई दिनों तक चर्चा होती रही. वहां, ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीस ने मोदी को बॉस कहकर संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें: 'हमारे संबंध अब T20 मोड में आ गए हैं'- ऑस्ट्रेलिया में बोले पीएम मोदी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)