India-Bangladesh Relations : बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पूरी तरह से अपने हर फैसले के साथ बेनकाब होती नजर आ रही है. देश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बांग्लादेश में वो सभी काम कर रही है, जिससे एक दिन बांग्लादेश पूर्ण रूप से 'आतंकिस्तान' बन जाएगा. दुनियाभर में कपड़ा उद्योग के लिए मशहूर बांग्लादेश धीरे-धीरे पाकिस्तान के तर्ज पर अपनी छवि बनाने जा रहा है. अब बांग्लादेश का उच्च न्यायालय भी इसी मानसिकता पर काम कर रहा है. बांग्लादेश के हाई कोर्ट ने मंगलवार (14 जनवरी) को उल्फा-आई चीफ परेश बरुआ की उम्र कैद की सजा को घटाकर 14 साल की जेल में बदल दिया है. वहीं पांच अन्य आतंकियों की सजा को भी घटाकर 10 साल कर दिया गया है.
पूर्वोत्तर भारत में हथियारों की सप्लाई से जुड़ा है मामला
उल्लेखनीय है कि यह मामला पूर्वोत्तर भारत में हथियार की सप्लाई से जुड़ा है. जिसमें परेश बरुआ पहले ही 14 साल से ज्यादा वक्त जेल में बिता चुका है. वहीं अब बांग्लादेश के हाई कोर्ट ने उसके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ कर दिया है. बता दें कि साल 2004 में पूर्वोत्तर भारत में अलगाववादी संगठन को 10 ट्रक हथियार तस्करी के प्रयास के मामले में इन आतंकियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी. हालांकि बांग्लादेश में सत्ता के बदलने के साथ ही देश की न्यायपालिका की मानसिकता में भी बदलाव आ गया है.
आतंकियों को पहले दी गई थी फांसी की सजा
बता दें कि बांग्लादेश हाई कोर्ट ने 18 दिसंबर, 2024 को पूर्वोत्तर भारत में हथियारों की तस्करी के आरोप में उल्फा आई के चीफ परेश बरुआ, पूर्व सैन्य और खुफिया अधिकारी अकबर हुसैन, लियाकत हुसैन, हाफिजुर रहमान और शहाबुद्दीन की फांसी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था.
वहीं, उम्रकैद की सजा को घटाने से संबंधित दायर अपीलों पर सुनवाई करते हुए हाई कार्ट के न्यायमूर्ति मुस्तफा जमान इस्लाम और नसरीन अख्तर ने उल्फा आई चीफ परेश बरुआ के उम्रकैद को 14 सालों की सजा में बदल दिया. अन्य आतंकियों के उम्रकैद को घटाकर 10 साल करने का फैसला सुनाया.
आतंकियों के पास भारी मात्रा में मिले थे हथियार
साल 2004 के अप्रैल में आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए थे. जिसे पूर्वोत्तर भारत में उल्फा के ठिकानों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए कुछ प्रभावशाली लोगों ने प्रयास किया था. आतंकियों के पास से जब्त किए गए हथियारों में 27 हजार से ज्यादा ग्रेनेड, 150 रॉकेट लॉन्चर, 11 लाख से ज्यादा गोला-बारूद, 1100 सब मशीन गन और 11.41 मिलियन गोलियां बरामद की गई थी.
यह भी पढ़ेंः मोहम्मद यूनुस की पाकिस्तान से बढ़ रही दोस्ती, पाक सेना प्रमुख से मिले बांग्लादेशी जनरल, जानिए क्या हुई बात