Pakistan Public Reaction: इन दिनों एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें कल यानी 11 सितंबर को रिजर्व डे के मौके पर खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से करारी शिकस्त दी. इस मैच में पाकिस्तान को मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी में आवाम के बीच जाकर प्रतिक्रिया ली. पाकिस्तानी टीम के हारने से शरहद पार आवाम में आक्रोश साफ दिख रहा था, वो भारत से मिली हार पर नाराज दिख रहे थे.


एक पाकिस्तानी शख्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान न आने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. पाकिस्तानी शख्स ने कहा भारतीय टीम पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से डरती है. उन्हें यहां आकर क्रिकेट खेलना चाहिए. क्या हमने जिस्म में बम बांध रखे हैं, जिसकी वजह से वो पाकिस्तान आना नहीं चाहते हैं.


एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में
आपको बता दें कि इस बार एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में ही किया गया है. हालांकि, भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ 4-5 सालों से रिश्ते बेहतर नहीं हैं, जिसकी वजह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने फैसला लिया कि वो पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी. इसके बाद भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए जा रहे हैं.



भारतीय क्रिकेट टीम का आखिरी दौरा
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खराब होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाकर खेलना छोड़ दिया था. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना आखिरी पाकिस्तानी दौरा साल 2008 में एशिया कप के दौरान किया था. उसके बाद से पिछले 15 सालों में भारतीय टीम एक बार भी पाकिस्तान नहीं गई. पाकिस्तान में सुरक्षा एक बड़ा सवाल है. साल 2009 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला किया गया था,जिसके बाद कई सालों तक पाकिस्तान में किसी भी तरह का इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया था. 


ये भी पढ़ें:G20 Summit 2023 Delhi: पीएम मोदी के साथ राजघाट क्यों नहीं गए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, जानें आखिर क्या थी वजह