India-Canada Controversy: कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों की भारत विरोधी गतिविधियां जारी है. हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाने के बाद अब खालिस्तानी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस ने कनाडा समेत जी-7 के देशों में 'किल इंडिया' रैली निकालने का ऐलान किया है. ये रैलियां 21 अक्टूबर को भारतीय दूतावासों के सामने निकाली जाएंगी.


इस दौरान ये संगठन उक्त देशों (जी-7) से मांग करेगा कि वे भारतीय खुफिया नेटवर्क को अपने यहां खत्म कर दें. हाल ही में सिख्स फॉर जस्टिस के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी करके खालिस्तान समर्थकों से इस रैली में जुटने की अपील की है. इससे पहले पन्नू का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह हिंदू लोगों से कनाडा छोड़कर जाने की धमकी दे रहा है.


इन जगहों पर निकलेगी रैली


सिख्स फॉर जस्टिस के प्लान के मुताबिक यह रैली फ्रांस, अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली और जापान जैसे जी-7 देशों में निकाली जाएगी. भारत के लिए सबसे ज्यादा चुनौती अमेरिका और कनाडा में इन रैलियों को कंट्रोल करना है. क्योंकि दोनों ही देशों में सिख समुदाय की संख्या अधिक है.


लगातार खराब हो रहे कनाडा-भारत के रिश्ते


बता दें कि 18 जून 2023 को अज्ञात हमलावरों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी थी. निज्जर की हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए निज्जर की कार में लगे डैश कैमरे को भी नष्ट कर दिया था. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए. सितंबर में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में कहा था कि इस हत्या में भारत का हाथ है. इसके कुछ ही घंटे बाद ट्रूडो ने भारत के एक वरिष्ठ डिप्लोमैट को हटा दिया था. जवाबी कार्रवाई में भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. तब से ही दोनों देशों के रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं. भारत ने कनाडा से इस मामले में सबूत भी मांगे, लेकिन ट्रूडो अभी तक कोई सबूत नहीं दे पाए हैं.


ये भी पढ़ें


PFI के खिलाफ NIA का एक्शन, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत करीब दर्जन भर जगहों पर मारा छापा