India-Canada Diplomatic Row: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है. इस बीच कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर ने रविवार (24 सितंबर) को कहा है कि भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण है. उनका देश भारत-प्रशांत रणनीति जैसी साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा.


कनाडाई रक्षा मंत्री ब्लेयर ने रविवार को ग्लोबल न्यूज की तरफ से आयोजित द वेस्ट ब्लॉक पर प्रसारित एक इंटरव्यू में कहा, 'आरोपों की जांच जारी रहने तक कनाडा भारत के साथ साझेदारियों को आगे बढ़ाता रहेगा. भारत के साथ संबंध महत्वपूर्ण है.'


'कानून की रक्षा करना जिम्मेदारी'
ग्लोबल न्यूज ने कनाडा के रक्षा मंत्री बिल ब्लेयर के हवाले से कहा, ''कानून की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है. अपने नागरिकों की रक्षा करना और साथ ही यह सुनिश्चित करना कि हम पूरी जांच कर सके और सच्चाई तक पहुंचें. अगर आरोप सच साबित होते हैं तो कनाडाई धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या से हमारी संप्रभुता का उल्लंघन सबित होगा, जो  कनाडा के लिए एक बहुत बड़ी चिंता की बात होगी."


सांसद चंद्र आर्य ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के सांसद चंद्र आर्य ने रविवार को खालिस्तानी चरमपंथियों के खिलाफ कार्रवाई न करने के लिए अपनी ही सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि चरमपंथियों की तरफ से जारी की गई धमकियों के बाद हिंदू कनाडाई भयभीत थे.


लिबरल पार्टी के सांसद ने हिंदू कनाडाई लोगों के लिए खतरों का मुद्दा बार-बार उठाया है और समुदाय से शांत और सतर्क रहने का आग्रह किया है. उनकी यह टिप्पणी गुरपतवंत सिंह पन्नून और अन्य चरमपंथियों के तरफ से कनाडा में हिंदू समुदाय को धमकियां जारी करने के बाद आई है.


दोनों देशों के राजनयिक निष्कासित
कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.


हालांकि, भारत ने आरोपों को बेतुका बताकर खारिज कर दिया है. इस दौरान कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया, जवाब में कार्रवाई करते हुए भारत ने भी कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया.


ये भी पढ़ें:


ट्रूडो के बाद अब कनाडा के रक्षा मंत्री बोले- 'निज्जर की हत्या के विश्वसनीय सबूतों ने बढ़ाई हमारी चिंता'