हिंदुओं के खिलाफ वीडियो पर भड़के कनाडा में विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे, कहा- देश के हर हिस्से में उनका योगदान
India-Canada Tension: प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो हिंदुओं को धमकी दे रहा है.
India-Canada Tension: खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा में विवाद जारी है. दोनों देशों के बीच विवाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उस दावे से शुरू हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि निज्जर के मर्डर में भारतीय एजेंट का हाथ हो सकता है. इस बीच एक ऑनलाइन वीडियो सामने आया है. इसमें कनाडाई हिंदुओं से देश छोड़ने को कहा जा रहा है.
वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष के नेता पियरे पोइलिवरे (Pierre Poilievre) ने कहा कि हम हिंदुओं के साथ हैं. उन्होंने सोशल मीडिय एक्स पर लिखा, ''हर कनाडाई बिना डर के देश में रहने और अपने समुदाय में स्वागत महसूस करने का हकदार है.''
उन्होंने आगे कहा, ''हाल के दिनों में हमने कनाडा में हिंदुओं को निशाना बनाते हुए घृणित टिप्पणियां देखी है. कंजरवेटिव हमारे हिंदू पड़ोसियों और दोस्तों के खिलाफ इन टिप्पणियों की निंदा करते हैं. हिंदुओं ने हमारे देश के हर हिस्से में अमूल्य योगदान दिया है. उनका यहां हमेशा स्वागत किया जाएगा.''
Every Canadian deserves to live without fear and feel welcomed in their community.
— Pierre Poilievre (@PierrePoilievre) September 22, 2023
In recent days, we have seen hateful comments targeting Hindus in Canada. Conservatives condemn these comments against our Hindu neighbours and friends. Hindus have made invaluable contributions…
लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा ने क्या कहा?
पीएम ट्रूडो की लिबरल पार्टी ऑफ कनाडा से भारतीय-कनाडाई सांसद चंद्रा आर्या ने आर्या ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले कनाडा में खालिस्तान आंदोलन के नेता और सिख्स फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नून ने कनाडाई हिंदुओं पर हमला किया था और उन्हें कनाडा छोड़कर भारत वापस चले जाने को कहा था. पन्नून की सिख्स फॉर जस्टिस ने कथित जनमत संग्रह आयोजित किया था.’’
Few days back Khalistan movement leader in Canada and the president of Sikhs for Justice which organizes the so-called referendum Gurpatwant Singh Pannun attacked Hindu-Canadians asking us to leave Canada and go back to India.
— Chandra Arya (@AryaCanada) September 20, 2023
I have heard from many Hindu-Canadians who are… pic.twitter.com/z3vkAcsUDs
उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘मैंने कई कनाडाई हिंदुओं से सुना है, जो निशाना बनाकर किए गए इस हमले के बाद डरे हुए हैं. मैं कनाडा के हिंदुओं से अनुरोध करता हूं कि वे शांत लेकिन सतर्क रहें. कृपया ‘हिंदूफोबिया’ (हिन्दू पन्थ तथा हिन्दुओं के विरुद्ध नकारात्मक दृष्टिकोण) की किसी भी घटना के बारे में स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को रिपोर्ट करें. ’’
मंत्रियों ने क्या कहा?
कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, ‘‘सभी कनाडावासियों को अपने समुदायों में सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है. कनाडाई हिंदुओं को निशाना बनाने वाले एक ऑनलाइन नफरत भरे वीडियो का प्रसार उन मूल्यों के विपरीत है जिनका हम कनाडावासी पालन करते हैं. आक्रामकता, नफरत, धमकी या भय पैदा करने वाले कृत्यों के लिए कोई जगह नहीं है.’’
All Canadians deserve to feel safe in their communities. The circulation of an online hate video targeting Hindu Canadians runs contrary to the values we hold dear as Canadians. There is no place for acts of aggression, hate, intimidation or incitement of fear.
— Dominic LeBlanc (@DLeBlancNB) September 21, 2023
वहीं आपातकालीन तैयारी मंत्री हरजीत सज्जन ने एक्सपर पोस्ट किया, ‘‘कनाडाई हिंदुओं और हर पृष्ठभूमि के भारतीयों के लिए : जो भी यह कहता है कि आप सुरक्षित नहीं हैं और आपका आपके घर में ही स्वागत नहीं है, वह स्वतंत्रता और दयालुता के उन मूल्यों का प्रतीक नहीं है जिनका हम कनाडा के लोग पालन करते हैं. दूसरों को कनाडा में आपकी जगह और प्रेम को अवैध ठहराने या उस पर सवाल न उठाने दें.’’
To Hindu Canadians & and Indians from all backgrounds: Anyone who says you do not deserve to be safe & welcomed in your home does not embody the values of freedom & kindness we hold dear as Canadians. Do not let others delegitimize or question your place and love for Canada. 🇨🇦 https://t.co/BwzWN4MsAn
— Harjit Sajjan (@HarjitSajjan) September 22, 2023
मामला क्या है?
प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख और खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर धमकी दी थी. पन्नू ने कहा था कि आप (हिंदू) भारत लौट जाओ.
इनपुट भाषा से भी.