India-China Relations: सीमा विवाद पर NSA अजीत डोभाल के साथ बैठक के तुरंत बाद क्या बोल गया 'ड्रैगन'?
India-China: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ LAC सीमा विवाद पर बातचीत खत्म हो चुकी है.
Ajit Doval visit to China: भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ वार्ता के एक दिन बाद चीन ने गुरुवार (19 दिसंबर) को कहा कि बैठक के बाद दोनों देशों द्वारा जारी किए गए बयानों में बहुत समानता है, जो व्यापक आम सहमति को दर्शाता है. आपसी संबंधों को सामान्य बनाने के लिए बुधवार (18 दिसंबर) को डोभाल ने वांग यी के साथ महत्वपूर्ण बैठक की थी.
डोभाल गुरुवार को भारत के लिए रवाना हुए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में वार्ता के परिणाम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सीमा मुद्दे के लिए सकारात्मक और रचनात्मक रुख के साथ ‘सार्थक बातचीत की और चीन-भारत सीमा मुद्दे पर छह सूत्री सहमति पर पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘‘दोनों पक्षों के बयानों का सार बहुत हद तक समान हैं.’’
लिन ने कहा कि दोनों देशों के मूल्यवान संसाधनों को विकास की दिशा में लगाना महत्वपूर्ण है. यह सुनिश्चित करना है कि सीमा से जुड़े सवालों को द्विपक्षीय संबंधों में उचित रूप से रखा जाए और सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना जरूरी है.
पीएम मोदी और शी जिनपिंग की बात
डोभाल और वांग यी के बीच हुई बातचीत के दौरान कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई. दोनों ने दोबारा से यात्रा शुरू करने समेत कई तरह के आंकड़ों के लेन-देन करने पर जोर दिया. वहीं सीमा पार जुड़े व्यापार पर एक-दूसरे को मदद पहुंचाने पर बात हुई. इससे पहले दोनों देशों के मुखिया यानी पीएम नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच 23 अक्टूबर को कज़ान में हुई बैठक में कई चीजों को दोबारा से शुरू करने पर बल दिया था. इससे दो दिन पहले ही भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में डेमचोक और देपसांग में सेनाओं की वापसी के लिए समझौता किया था. उस पहल से क्षेत्र में चार साल से अधिक समय से जारी सीमा गतिरोध प्रभावी रूप से समाप्त हो गया था.
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगी कैलाश-मानसरोवर यात्रा...भारत-चीन के बीच हुए ये 6 बड़े फैसले