S Jaishankar on China: विदेश मंत्री एस जयंशकर ने कहा- LAC पर मौजूदा हालात के लिए चीन जिम्मेदार, तोड़ा लिखित समझौता
S Jaishankar ने कहा कि जब कोई बड़ा देश लिखित प्रतिबद्धताओं की अवहेलना करता है तो यह पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय होता है.
![S Jaishankar on China: विदेश मंत्री एस जयंशकर ने कहा- LAC पर मौजूदा हालात के लिए चीन जिम्मेदार, तोड़ा लिखित समझौता India China LAC Ladakh Border Galwan Valley Conflict Foreign Minister S Jaishankar S Jaishankar on China: विदेश मंत्री एस जयंशकर ने कहा- LAC पर मौजूदा हालात के लिए चीन जिम्मेदार, तोड़ा लिखित समझौता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/c9b8aff1aa482f8e8182d58697a31519_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मेलबर्न: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा स्थिति चीन (China) की वजह से पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि चीन ने सीमा पर सैनिकों के जमावड़ा न होने के लिखित समझौतों को तोड़ा है.
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने कहा कि जब कोई बड़ा देश लिखित प्रतिबद्धताओं की अवहेलना करता है तो यह पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय होता है. उन्होंने भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध से जुड़े एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि सीमा पर सैनिकों का जमावड़ा न करने के भारत के साथ किए गए लिखित समझौतों की चीन द्वारा 2020 में अवहेलना करने के कारण एलएसी पर मौजूदा स्थिति पैदा हुई.
क्वाड मीटिंग में उठा भारत-चीन सीमा गतिरोध का मुद्दा
यह पूछे जाने पर कि क्या शुक्रवार को यहां 'क्वाड' के विदेश मंत्रियों की बैठक में भारत-चीन सीमा पर गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा हुई, जयशंकर ने ‘‘हां’’ में जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हां, हमने (क्वाड) भारत-चीन संबंधों पर चर्चा की क्योंकि यह, हमारे पड़ोस में होने वाले घटनाक्रम की जानकारी एक दूसरे को देने के तरीके का एक हिस्सा है. यह एक ऐसा मसला है जिनमें कई देशों को रुचि है. खासतौर से हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देश.’’
गौरतलब है कि पैंगोंग झील में हिंसक झड़प के बाद भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर गतिरोध पैदा हुआ तथा दोनों पक्षों ने हजारों सैनिकों को सीमा पर भेजकर अपनी तैनाती धीरे-धीरे बढ़ा ली है. दोनों देशों के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद तनाव पैदा हुआ था.
यह भी पढ़ें:
QUAD Meeting: विदेश मंत्री एस. जयशंकर बोले- क्वाड ने बेहतर किया काम क्योंकि हमारे द्विपक्षीय रिश्ते रहे हैं मजबूत
Ukraine Crisis: गहराता संकट, रूसी हमले के खतरे के बीच यूक्रेन में अपना दूतावास खाली करेगा अमेरिका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)