बीजिंग: चीन की सरकारी मीडिया ने कहा है कि भारत, म्यांमार और चीन के बीच त्रिपक्षीय बातचीत भविष्य में एक दिलचस्प विषय होगा क्योंकि इसका क्षेत्र के लिए ‘व्यापक भूराजनीतिक (geopolitical) और आर्थिक महत्व होगा. समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ में छपे एक लेख में कहा गया है, ‘‘म्यांमार के लिए ‘कोई दुश्मन नहीं’ की नीति सबसे अच्छा रणनीतिक विकल्प है. फिलहाल उसे चीन और भारत के बीच के विवाद का फायदा हुआ है.’’
लेख में कहा गया कि चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने, अपनी आर्थिक स्थिति को विविध बनाने के लिए म्यांमार भारत के साथ अपने संबंधों को बढ़ा रहा है. अखबार के अनुसार इन बातों को ध्यान में रखते हुए त्रिपक्षीय संवाद एक दिलचस्प विषय होगा क्योंकि इसका क्षेत्र के लिए व्यापक भूराजनीतिक एवं आर्थिक महत्व होगा.
चीनी अखबार में यह लेख उस वक्त प्रकाशित हुआ है जब पिछले दिनों म्यांमार के सेना प्रमुख का आठ दिवसीय भारत का दौरा संपन्न हुआ.